मां बाप ने कहीं और तय कर दिया रिश्ता..., प्रेमिका को गोली मारकर युवक ने किया सुसाइड

त्रिपुरा के गोमती जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर खुद भी सुसाइड कर लिया. मालूम हुआ कि दोनों के माता पिता ने उनका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. इसी बात से बौखलाकर उन्होंने ये भयानक कदम उठाया है.

Advertisement
प्रेमिका को गोली मारकर युवक ने किया सुसाइड (Photo: representational image) प्रेमिका को गोली मारकर युवक ने किया सुसाइड (Photo: representational image)

aajtak.in

  • अगरतला,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

त्रिपुरा के गोमती जिले में एक 26 साल व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को आरके पुर पुलिस थाना क्षेत्र के होलाशेत इलाके में हुई. दरअसल उस शख्स और उसकी प्रेमिका के माता-पिता ने उनकी शादी किसी और से तय कर दी थी जिससे नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है.

Advertisement

उदयपुर उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबांजलि रॉय ने एजेंसी को बताया कि गोलियों से छलनी दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अगरतला ले जाया गया.

एसडीपीओ ने कहा, 'बुधवार शाम करीब 4.30 बजे हमें होलाशेत में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और एक वाहन में महिला को मृत पाया, जबकि उसका प्रेमी घायल हालत में मदद के लिए चिल्ला रहा था.' रॉय ने बताया कि गोमती जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने भी दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को करीब 20 मीटर की दूरी पर एक पिस्तौल मिली.

उन्होंने कहा, 'ऐसा मालूम होता है कि व्यक्ति ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर उसी हथियार से खुद को भी गोली मार ली. जांच अभी जारी है और हम किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता से इनकार नहीं कर सकते. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. लेकिन यह लगभग तय है कि यह घटना प्रेम संबंधों के कारण हुई.' मृतकों की पहचान शालगरा निवासी शोहेल मिया और उदयपुर के शिलघाटी निवासी जन्नत अख्तर के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि वे एक रिश्ते में थे, लेकिन उनके माता-पिता ने उनकी शादी अलग- अलग जगह तय कर दी थी.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement