विदेशी फंड से खड़ी की आलीशान बिल्डिंग, उसे आतंकी कैंप बनाने की थी साजिश... छांगुर बाबा को लेकर यूपी एटीएस का बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश एटीएस की एफआईआर से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. धर्मांतरण के आरोप में पकड़े गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने विदेशी फंडिंग से सिर्फ धर्मांतरण रैकेट ही नहीं चलाया, बल्कि एक बड़ी बिल्डिंग को टेरर कैंप में तब्दील करने की साजिश भी रची थी. आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियां और शोरूम की आड़ में बड़ा नेटवर्क खड़ा किया जा रहा था. एटीएस अब पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है.

Advertisement
आतंकी कैंप बनाने की साजिश रच रहा था छांगुर बाबा. (File Photo: ITG) आतंकी कैंप बनाने की साजिश रच रहा था छांगुर बाबा. (File Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली/बलरामपुर,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस की एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण का रैकेट चलाने और टेरर कैंप बनाने की साजिश रचने का आरोप है. बलरामपुर के रहने वाले छांगुर बाबा ने विदेश से मिले फंड से आलीशान बंगले बनाए, फॉर्च्यूनर-क्रेटा जैसी गाड़ियां खरीदीं और एक बड़ी बिल्डिंग बनाई. इस बिल्डिंग का इस्तेमाल आतंकी कैंप के तौर पर करने की तैयारी थी.

Advertisement

एटीएस की एफआईआर के मुताबिक, छांगुर बाबा ने इस बिल्डिंग को आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार किया था, जहां देश-विदेश से कट्टरपंथी युवाओं को इकट्ठा कर ट्रेनिंग देने की योजना थी. धर्मांतरण के आरोप में पहले ही गिरफ्तार हो चुका छांगुर बाबा सिर्फ धर्मांतरण तक सीमित नहीं था, वह फॉरेन फंडिंग के जरिए देश विरोधी नेटवर्क खड़ा कर रहा था.

एफआईआर में यह भी सामने आया है कि वह बड़े पैमाने पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण करा रहा था. इस काम के लिए उसकी टीम में कई सदस्य शामिल थे, जिन्हें हर धर्मांतरण पर कमीशन दिया जाता था. बाबा की टीम उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी काम कर रही थी.

यह भी पढ़ें: 18 टीमें, 14 ठिकाने और 100 करोड़ की संपत्तियां... छांगुर बाबा के ठिकानों पर जांच में ईडी को क्या-क्या मिला?

Advertisement

छांगुर बाबा का नेटवर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं था, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली समेत कई राज्यों में उसने युवाओं को जोड़ रखा था. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए ‘फिरकत-ए-रहमानिया’ नाम से संगठन भी बनाया था. छांगुर बाबा के साथ उसका बेटा महबूब और नवीन रोहरा व नीतू उर्फ नसरीन भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे, जिन्हें एटीएस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है.

एटीएस की एफआईआर के अनुसार छांगुर बाबा की टीम अब तक हजारों लोगों का धर्मांतरण करवा चुकी है. वह विदेश से मिले पैसों से ना सिर्फ नेटवर्क चलाता था, बल्कि इन पैसों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में भी कर रहा था. उसने बड़ी बिल्डिंग को आतंकी गतिविधियों के अड्डे के तौर पर तैयार किया था, जिसे विदेशी फंडिंग से तैयार कराया था.

फिलहाल एटीएस की टीम छांगुर बाबा के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस रैकेट से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. एटीएस को शक है कि यह नेटवर्क किसी आतंकी संगठन से भी जुड़ा हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement