रात का समय और म्याऊं-म्याऊं की आवाज... मुंबई में फिल्म डायरेक्टर के घर में जो हुआ, वो हैरान कर देगा, Video

मायानगरी मुंबई (Mumbai) में ऐसी घटना सामने आई है, जो चौंका देने वाली है. यहां एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के घर पर रात के साढ़े तीन बजे बिल्ली की आवाज आने लगती है. इसी दौरान कमरे का गेट आहिस्ता से खुलने लगा था. आवाज से घर के लोगों की नींद टूटी और वे चौंककर चोर-चोर कहकर चिल्ला उठे. कमरे में जो कुछ भी हो रहा था, वो सीसीटीवी में कैद हुआ है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना. सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना.

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

ये कहानी मायानगरी मुंबई (Mumbai) की है. रात के साढ़े तीन बजे का वक्त है और मशहूर फिल्म डायरेक्टर (film director) के घर में सब सो रहे हैं. इस दौरान ऐसी घटना होती है, जो हैरत में डाल देने वाली है. एकाएक डायरेक्टर के घर की पालतू बिल्ली म्याऊं म्याऊं आवाज करने लगती है. एक कमरे में सो रहे लोगों की नींद खुलती है और वे चौंककर जाग जाते हैं और घर में किसी अंजान शख्स की मौजूदगी को लेकर चिल्लाने लगते हैं.

Advertisement

इसके बाद घर के बाकी लोग भी जाग जाते हैं, तब तक वो अंजान शख्स जो चोरी के इरादे से घुसा था, कुछ नकदी चुराकर छठवीं मंजिल से किसी तरह नीचे उतरकर भाग जाता है.

यहां देखें Video

ये कहानी इसलिए चौंका देती है, क्योंकि घर में चोर छठवीं मंजिल तक पाइप के सहारे चढ़ने के बाद दाखिल हुआ था. इसके बाद वह कमरों में गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह से आहिस्ता आहिस्ता कदमों से चलकर दरवाजे को खोलता है. 

दरअसल, फिल्म डायरेक्टर स्वप्ना जोशी (film director Swapna Joshi) मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बिल्डिंग की छठवीं मंजिल के फ्लैट में रहती हैं. उनके घर ये घटना रविवार की देर रात 3:30 बजे हुई. फ्लैट के एक कमरे में डायरेक्टर स्वप्ना सोयी हुई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: साल में एक बार अमेरिका से भारत आती है यह टीचर, विभाग हर महीने देता है सैलरी, जानिए चौंकाने वाला मामला

वहीं दूसरे कमरे में उनकी बेटी और दामाद थे. रात में जब चोर घुसा और कमरे में पहुंचा तो घर में मौजूद पालतू बिल्ली की नजर उस पर पड़ गई. बिल्ली बेहद चतुराई के साथ सोफा के पीछे छिपी रही.

फिल्म डायरेक्टर स्वप्ना जोशी.

इस दौरान चोर कमरे में दाखिल हुआ और काफी देर तक इधर-उधर कीमती सामान तलाश करता रहा. चोर ने छह हजार रुपये चोरी भी कर लिए थे. इसी दौरान बिल्ली ने म्याऊं म्याऊं की आवाज करना शुरू कर दिया.

आवाज सुनते ही डायरेक्टर की बेटी दामाद जाग गए और चोर-चोर कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया. जब तक घर के लोग उसे पकड़ पाते, तब तक वह कमरे से बाहर निकलकर छठवीं मंजिल से उतरकर बेहद फुर्ती से फरार हो गया.

बिल्ली ने वक्त पर आवाज करके घर के लोगों को अलर्ट कर दिया, वरना घर में बड़ी चोरी की घटना हो सकती थी. इस मामले की शिकायत डायरेक्टर ने अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement