Ajit Pawar Funeral LIVE News & Latest Updates: बुधवार, 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का अचानक निधन हो गया. यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ और प्लेन के अंदर बैठे अजित पवार सहित पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी और सूबे की राजनीति में एक नया ख़ालीपन आ गया. महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाले AAIB हादसे की जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र के बारामती में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नितिन गडकरी, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
एनसीपी नेता अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभाते हुए चिता को मुखाग्नि दी.
एक्टर रितेश देशमुख बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े नेताओं का बारामती आगमन हुआ है. आखिरी झलक पाने के लिए VVIPs का तांता लगा हुआ है. सीनियर नेताओं की लिस्ट में अमित शाह, एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी, राज ठाकरे, नितिन नवीन और प्रमोद सावंत सही कई नेताओं की मौजूदगी देखी गई. राज्य और देश के बड़े नेताओं की मौजूदगी अजित पवार के सियासी क़द को बयान करती है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बारामती में महाराष्ट्र के अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: अजित पवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
अजित पवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन और एकनाथ शिंदे ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: अजित पवार की अंतिम विदाई में सुशील और प्रणीति शिंदे
परिवार के सदस्यों ने अजित पवार को अंतिम विदाई दी, जिसमें सुप्रिया सुले और उनकी पत्नी, सुनेत्रा पवार एक साथ खड़ी थीं.
बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार का अंतिम संस्कार जारी है. काटेवाडी से लेकर विद्या प्रतिष्ठान तक अजित पवार के हजारों समर्थक जुटे हैं. इस दौरान यहां उनके कुछ मुस्लिम समर्थक भी पहुंचे.
अजित पवार की पत्नी, सुनेत्रा पवार, अंतिम श्रद्धांजलि दे रही हैं.
तिरंगे में लिपटे अजित पवार के शव को अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान में लाया गया.
यह भी पढ़ें: अजित पवार की अंतिम यात्रा में पहुंचे मुस्लिम समर्थक, देखें क्या बोले
बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले अजित पवार को 'गन सैल्यूट' दिया गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार किसी की भी रही, 'डिप्टी' अजित पवार ही रहे... ऐसी रही 45 साल की पॉलिटिक्स!
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि बारामती विमान दुर्घटना के बाद, सभी ज़रूरी रिस्पॉन्स और जांच तंत्र तुरंत एक्टिवेट कर दिए गए थे. अधिकारियों ने पूरी, पारदर्शी और समय पर जांच की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. मंत्रालय ने आगे कहा कि जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.
महाराष्ट्र में हुए विमान हादसे में अजित पवार के साथ-साथ कुल पांच लोगों की मौत हुई. इसमें शामिल पायलट सुमित कपूर दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रहने वाले थे. सुमित का पूरा परिवार राजौरी गार्डन के एम ब्लॉक में रह रहा है. जानकारी के मुताबिक, कैप्टन सुमित कपूर का शव मुंबई से यहां आएगा और पंजाबी बाग के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
(इनपुट- मनोरंजन)
MNS प्रमुख राज ठाकरे अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे.
यह भी पढ़ें: अजित पवार के क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब दुर्घटना की असली वजह आएगी सामने
कैंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मंत्री पंकजा मुंडे और राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंच चुके हैं.
(इनपुट- साहिल जोशी)
यह भी पढ़ें: 'दुख की घड़ी में अजित पवार के परिवार के साथ कांग्रेस', बोले मनोज कुमार
अजित पवार की अंतिम यात्रा विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड की ओर बढ़ रही है. श्मशान घाट पर हजारों-हजार लोगों का हुजूम घाट पर एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बारामती हेलीपैड पर अमित शाह का इंतजार कर रहे हैं. थोड़ी देर में अमित शाह के पहुंचने के बाद तीनों नेता अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
अजित पवार की अंतिम यात्रा शुरू होने पर उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
यह भी पढ़ें: 'Oh Sh*t...' अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले क्या थे क्रू के अंतिम शब्द, जिसके बाद सब कुछ हो गया खत्म
बारामती एयर क्रैश घटना में लर्नजेट का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि अगर विमान का ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा मिल जाता है, तो हादसे की वजह बनने वाली घटनाओं के सही क्रम का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अजित पवार की अंतिम यात्रा शुरू; Video
अजित पवार की अंतिम यात्रा उनके काटेवाड़ी आवास से शुरू हो गई है, उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जल्द ही श्मशान घाट पहुंचेगी. यात्रा के साथ चल रहे समर्थकों ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए.
यह भी पढ़ें: 'दुख की घड़ी में अजित पवार के परिवार के साथ कांग्रेस', बोले मनोज कुमार
अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन महाराष्ट्र की राजनीति और पवार परिवार के लिए बड़ा झटका है. इस बीच अजित पवार के चाचा शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10.15 बजे बारामती पहुंचेंगे. पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में होगा.
(इनपुट- जितेंद्र बहादुर)
अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदित दिलीप जाधव का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. अजित पवार के साथ ही विदित दिलीप का भी प्लेन क्रैश हादसे में निधन को गया था.
बारामती में विद्या प्रतिष्ठान मैदान अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए पूरी तरह तैयार है. अंतिम यात्रा जल्द ही शुरू होगी और करीब 10 बजे मैदान में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार किसी की भी रही, 'डिप्टी' अजित पवार ही रहे... ऐसी रही 45 साल की पॉलिटिक्स!
अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस सब के बीच सब के मन में एक सवाल है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? AI वीडियो के जरिए समझें पूरा सीन...
एविएशन रेगुलेटर DGCA के अधिकारी, जांच पैनल के सदस्यों और फोरेंसिक टीमों के साथ, बारामती में दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे हैं. यह वही जगह है, जहां पर अजित पवार का प्लेन क्रैश हुआ था और इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: अजित पवार के निधन पर क्या बोले भूपेश बघेल?
अजित पवार के बेटे जय पवार, काटेवाड़ी आवास पहुंचे.
यह भी पढ़ें: अजित पवार का निधन दुखद: CM मोहन चरण माझी
बारामती के लोग और अजित पवार के समर्थक बहुत दुखी हैं. कई लोग अपने प्यारे नेता को आखिरी विदाई देते समय फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: कैसे हुआ अजित पवार का प्लेन क्रैश? AI वीडियो से समझें
अजित पवार की राजनीति में हर घड़ी की खास अहमियत रही है. चाचा की छाया से बाहर निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी वे घड़ी जो उनके राजनीतिक सफर का निशान बनी, पार्टी का चिन्ह भी बनी और सत्ता की सुइयों से उनकी ताकत का प्रतीक भी बनी.
अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके काटेवाड़ी स्थित फार्म लाया गया.
अजित पवार का शव कातेवाड़ी, बारामती स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है, जहां हजारों लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए हैं.
(इनपुट- अभिजीत करंडे)
अजित पवार का पार्थिव बारामती के काटेवाड़ी स्थित उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा, जहां पर सुप्रिया सुले पहुंच चुकी हैं.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक पार्थिव काटेवाड़ी में रखा रहेगा.
इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए पार्थिव शरीद को ग.दि.मा. सभागृह तक ले जाया जाएगा.
सुबह 9 बजे यहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी और विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर अंतिम यात्रा खत्म होगी.
11 बजे अजित पवार के पार्थिव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
(इनपुट- ऋत्विक भालेकर)
यह भी पढ़ें: अजित पवार बारामती क्यों जा रहे थे?
अजित पवार के विमान में मुंबई से उड़ान भरने के बाद करीब 36 मिनट गुजर चुके थे और विमान बारामती एयरपोर्ट से केवल 6 किलोमीटर दूर था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलट के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था, जिसमें एटीसी ने पायलट को रनवे नंबर 29 पर लैंड करने का निर्देश दिया.
बुधवार शाम को अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में लाया गया, जहां शोक में डूबे NCP कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए. 'अजीत दादा अमर रहें' और 'अजीत दादा वापस आओ' जैसे नारे हवा में गूंज रहे थे, जब पार्थिव शरीर को उनके गृह क्षेत्र में लाया गया.
पार्थ पवार और पूर्व कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे बारामती स्थित हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में पार्थिव शरीर को बाहर निकाला जाएगा. सुप्रिया सुले काटेवाड़ी फार्म पहुंचीं हैं.
(इनपुट- ओमकार)
यह भी पढ़ें: 'दादा' बिना अधूरी 'घड़ी'! अजित पवार के निधन से क्या फिर एक होगा कुनबा, NCP का नया 'सारथी' कौन?
अजीत पवार की अंतिम यात्रा बारामती के गदिमा ऑडिटोरियम से निकलेगी, जहां समर्थक और नागरिक उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा होंगे. अंतिम संस्कार में बहुत ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है, जिससे अधिकारियों ने इलाके में शांति बनाए रखने और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की है.
(इनपुट- ऋत्विक भालेकर)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनीतिक क्षेत्र के सभी नेता विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: ट्वीट से हादसे तक... महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के प्लेन क्रैश की पूरी कहानी