गोलियों की आवाज, चीख-पुकार और दहशत... सामने आया पहलगाम हमले के वक्त का VIDEO, दिखा भयावह मंजर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमला (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब) पहलगाम आतंकी हमला (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. दर्जन भर से ज्यादा लोग इस हमले में घायल भी हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Advertisement

वहीं, आतंकी हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि जब आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करना शुरू किया, तो मौके पर किस कदर दहशद फैल गई थी. इस वीडियो के जरिए यह भी दावा किया जा रहा है कि आतंकी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कश्मीर की वादियां तो नजर आ रही हैं लेकिन वीडियो देखकर खुशी नहीं महसूस हो रही है बल्कि लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकियों ने जब लोगों पर अटैक करना शुरू किया, तो लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स की भी आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है कि किस हद तक वो डरा हुआ है और सामने देखने के लिए बोल रहा है. इतने में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई देती है और चारों तरफ से चीख-पुकार की आवाजें आने लगती हैं, तो वहीं कुछ लोग दौड़ते-भागते हुए भी नजर आते हैं. हमले के वक्त का मंजर बयां कर पाना बेहद मुश्किल है लेकिन वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दहशत ने किस कदर लोगों को दिमाग पर असर किया होगा.

Advertisement

हमले के बाद आजतक के साथ बातचीत में चश्मदीदों ने जो बताया है, वो बेहद परेशान करने वाला और डराने वाला है. 

'पुलिस की वर्दी में थे आतंकी...'

पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं. इस वीडियो में जिन महिलाओं के पतियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, वो रोती और बिलखती हुई दिख रही हैं. 

महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने आजतक के साथ बातचीत में कहा, 'आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे. हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की. जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई."

यह भी पढ़ें: पहले लगा पटाखे छोड़े जा रहे, फिर पल भर में ही हर ओर लाशें थीं... पहलगाम हमले के चश्मदीद ने सुनाई आतंक की दास्तां

Advertisement

चश्मदीद ने बताया कि आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. उन्होंने कलमा पढ़ने के लिए भी कहा और गोली चला दी. यह घटना पहलगाम में उस जगह हुई, जिसे मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है और पर्यटकों के लिए यह पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां खुला पहाड़ी मैदान है और घाटी के खूबसूरत नजारे का दीदार होता है, लेकिन मंगलवार को यह लहूलुहान हो गया.  

'हमारा मजहब खतरे में...'

पीड़ित ने बताया, "आतंकियों ने हमें मोदी जी के नाम पर धमकाया और कहा कि तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है, उसकी वजह से हमारा मजहब खतरे में है." 


उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल पर 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे. घटना के बाद सेना ने लोगों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की, जिसके कारण हम लोग सुरक्षित नीचे आ सके. हालांकि, उनके पिता और चाचा की स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

चश्मदीद ने बताया कि हमले में एक नए शादीशुदा जोड़े को भी निशाना बनाया गया. मैंने एक शादीशुदा महिला को देखा, जिसके पति को गोली मार दी गई. एक छोटी बच्ची भी वहां थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement