पहले लगा पटाखे छोड़े जा रहे, फिर पल भर में ही हर ओर लाशें थीं... पहलगाम हमले के चश्मदीद ने सुनाई आतंक की दास्तां

पर्यटक ने कहा कि करीब 100 राउंड फायरिंग हुई. एक अन्य शख्स ने कहा कि हम मैदान में बैठे थे, घोड़ेवाला हमारे साथ था. तभी अचानक गोलियों की आवाज आई. तीन राउंड के बाद हमें एहसास हुआ कि यह आतंकी हमला है और मैं पेड़ के पीछे छिप गया. हमारी आंखों के सामने एक महिला को गोली मार दी गई.

Advertisement
पर्यटक ने सुनाई पहलगाम आतंकी हमले की दास्तां. पर्यटक ने सुनाई पहलगाम आतंकी हमले की दास्तां.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. आजतक के पास एक एक्सक्लूसिव वीडियो है जिसमें एक पर्यटक को मैदान में टहलते देखा जा सकता है. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनी जा सकती है. एक अन्य वीडियो में वही पर्यटक बता रहा है कि कैसे वह इस आतंकी हमले में बाल-बाल बचा.

Advertisement

पर्यटक ने बताई आतंक की दास्तां...

पर्यटक ने अपने वीडियो में कहा, 'पहले हमें लगा कि पटाखे चल रहे हैं. दो-तीन राउंड की आवाज आई. फिर जब लोगों की चीखें सुनी, तो हम जान बचाकर भागे.' बाद में आजतक से बातचीत में उस शख्स ने बताया कि हमले के वक्त वह बुरी तरह डर गया था और शुरू में उसे लगा कि शायद पटाखे फोड़े जा रहे हैं. जब पूछा गया कि क्या उस समय वहां 'सुरक्षा बल मौजूद थे' तो उसने कहा कि वह इस पर ध्यान नहीं दे सका क्योंकि वह अपनी जान बचाकर भाग रहा था. हालांकि, उसके साथ मौजूद दोस्त ने दावा किया कि 'वहां कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं थे.'

पर्यटक ने कहा कि सबकुछ अच्छा गुजरा रहा था. हमें लगा कि ऐसा कुछ नहीं होगा. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उसके दोस्त ने बताया कि वह अब भी डर के मारे कांप रहा है. पर्यटक ने कहा कि करीब 100 राउंड फायरिंग हुई. एक अन्य शख्स ने कहा कि हम मैदान में बैठे थे, घोड़ेवाला हमारे साथ था. तभी अचानक गोलियों की आवाज आई. तीन राउंड के बाद हमें एहसास हुआ कि यह आतंकी हमला है और मैं पेड़ के पीछे छिप गया. हमारी आंखों के सामने एक महिला को गोली मार दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुश्किल वक्त में भारत के साथ...', ट्रंप और पुतिन ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ नई दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी

जानें क्या है पूरा मामला

यह आतंकी हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब कथित तौर पर आर्मी की ड्रेस में आतंकियों के समूह ने बैसरन के घास के मैदान में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. घटनास्थल से आई तस्वीरों में चारों ओर लाशों को देखा जा सकता है. एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि जैसे ही गोलियों की आवाज आई, पर्यटकों में भगदड़ मच गई लेकिन मैदान खुला होने की वजह से छिपने की कोई जगह नहीं थी.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आतंकी हमले में नेवी अफसर की गई जान, 3 दिन पहले हुई शादी, हनीमून पर गए थे कश्मीर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement