प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केवडिया में आरोग्य वन की शुरुआत की. इस वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधियां हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गोल्फ कार्ट में बैठ पूरे वन का चक्कर लगाया, इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया. आरोग्य वन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिलेंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे. देखिए वीडियो.
PM Narendra Modi inaugurates 'Ekta Mall' and Children Nutrition Park in Kevadia. Earlier to this Prime Minister Narendra Modi inaugurated 'Arogya Van' and took a tour of the van. The park has hundreds of medicinal plants and herbs and also provides information about their usage and importance.