अहमदाबाद: जबरन लिफ्ट में घुसा सिक्योरिटी गार्ड, 17वीं मंजिल पर ले जाकर किया नाबालिग बच्ची से रेप

अहमदाबाद के शेला में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में बोपल पुलिस ने 22 साल के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. सिक्योरिटी गार्ड जबरदस्ती उसे टावर के 17 वी मंजिल यानी टैरेस पर ले गया था. जहां उसने उसके साथ रेप किया.

Advertisement
17वीं मंजिल पर ले जाकर किया नाबालिग बच्ची से रेप 17वीं मंजिल पर ले जाकर किया नाबालिग बच्ची से रेप

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

गुजरात में अहमदाबाद के शेला में 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में बोपल पुलिस ने 22 साल के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. राजस्थान स्थित भरतपुर के विनोद रामहरि जाटव के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2)(i), 64(2)(l), 74, 76, 137(2), 351(3), तथा पॉक्सो की धारा 4, 6, 8 के तहत एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है.
 
शेला में स्थित वैभवी टावर में अपनी माता के साथ 17 साल की नाबालिग घरों में काम किया करती थी लेकिन सोमवार की सुबह जब वह वैभवी टावर में काम करने पहुंची, उस समय सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाला विनोद जाटव नाबालिग के साथ जबरदस्ती लिफ्ट में एंटर हो गया और उसको टावर के 17 वी मंजिल यानी टैरेस पर ले गया था. छत पर लॉक होने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड विनोद ने लड़की के हाथ दुपट्टे से बांधकर छत की लॉबी में ही उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

लड़की के साथ दुष्कर्म करके आरोपी विनोद मौके से फरार हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वैभवी टावर पहुंची और नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया गया. जिसके बाद पुलिस ने विनोद को उसके रूम से ही दबोच लिया.

अहमदाबाद रूरल के डीवायएसपी नीलम गोस्वामी ने कहा, लिफ्ट के सीसीटीवी में भी सिक्योरिटी गार्ड की हरकतें कैद हुई हैं. लिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड जबरदस्ती एंटर हुआ था और नाबालिग के साथ जबरदस्ती शुरू की थी. इसके अलावा लड़की को पहुंची चोटों की वजह से निकला खून सिक्योरिटी गार्ड के शर्ट पर से मिला है.

बता दें कि, अहमदाबाद के सरखेज में पीड़िता की मां उसके पति और तीन संतानों के साथ रहती है. पति मानसिक विकलांग होने की वजह से बड़ी बेटी के साथ महिला शेला में घरों में काम करके परिवार का गुजारा चलाया करती थी. उस दिन बिल्डिंग के पास भी लड़की अपनी मां के साथ ही गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement