दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में साक्षी नाम की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. लड़की के कत्ल का आरोप साहिल नामक युवक पर लगा है. आरोप है साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इससे वो इतना भड़का कि नाबालिग पर चाकुओं से वार करने लगा. इस वारदात को लेकर श्रद्धा वॉकर के पिता ने आजतक से क्या बात की, देखें.
A minor girl named Sakshi was stabbed to death in Delhi's Shahabad Dairy area. A young man named Sahil has been accused of killing the girl. Shraddha Walker's father spoke to Aaj Tak regarding this incident.