तंत्र-मंत्र से पुलिसवालों देने लगी शाप: शराबी पति को छुड़ाने थाने पहुंची पत्नी, खुद को बताया देवी, देखें Video

शराबी पति के गिरफ्तार होने के बाद उसकी पत्नी थाने पहुंच गई. महिला थाने में तंत्र-मंत्र करने का नाटक करने लगी. पुलिसवाले काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखते रहे लेकिन फिर उन्होंने सख्ती दिखाई और महिला को घर लौटाया.

Advertisement
जमुई के सिकंदरा थाने की घटना. जमुई के सिकंदरा थाने की घटना.

सुजीत झा

  • जमुई,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • बिहार के जमुई जिले का मामला
  • थाने में करने लगी तंत्र-मंत्र की क्रियाएं

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. राज्य सरकार और प्रशासन लगातार शराब पीने वालों और शराब माफिया पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन फिर भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं, जब कोई पकड़ा जाता है, तो उसे छुड़ाने के लिए पूरे इलाके के लोग सामने आ जाते हैं और कई बार पुलिस पर हमला भी होता है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का  है, जहां एक व्यक्ति के गिरफ्तार होने के बाद उसकी पत्नी ने थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सिकंदरा थाने में उक्त महिला अपने शराबी पति को छुड़ाने के लिए खुद को मां दुर्गा बताते हुए पहुंच गई.

Advertisement

महिला अपने एक हाथ में चावल और दूसरे हाथ में खास किस्म का डंडा लेकर थाने पहुंची. और ड्रामा करने लगी. थाना परिसर में महिला चावल छिड़कते हुए ड्रामेबाजी करने लगी और अपने पति को छोड़ देने के लिए पुलिसवालों को बोली. हालांकि, जैसे ही पुलिसकर्मी ने उसे भी हवालात में बंद करने की बात कही तो उसका ड्रामा शांत हो गया. बाद में पुलिस के समझाने के बाद महिला थाने से अपने घर लौट गई.

पति को हवालात से छोड़ों, नहीं तो नुकसान होगा

दरअसल, सिकंदरा थाना इलाके के पंचमहुआ मुसहरी से पुलिस ने शराब के नशे के हालत कार्तिक मांझी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था. जिसको छुड़ाने के लिए उसकी पत्नी संजू देवी हाथों में डंडा लेकर दुर्गा बताते हुए थाना पहुंच गई और नौटंकी करने लगी. थाना परिसर के अंदर आते ही संजू देवी नाम की इस महिला दुर्गा का रूप धारण करते हुए पुलिस पदाधिकारियों पर चावल छिड़कते हुए यह कहने लगी, कि उसकी इजाजत के बगैर कुछ नहीं हो सकता. उसके पति को हवालात से छोड़ा जाए, नहीं तो सबको नुकसान होगा.

Advertisement
थाने पहुंची शराबी की पत्नी.

महिला का ड्रामा कुछ देर तक चलते रहा. बाद में थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने समझा-बुझाकर संजू देवी और उसके साथ आई महिलाओं को थाना परिसर से बाहर निकाला. बताया जाता है कि महिला संजू देवी अक्सर अपने गांव में खुद पर मां दुर्गा आने का ड्रामा करते रहती है और खुद को भक्त बताती है. देखें Video:-

तांडव भी कर चुकी एक महिला 

बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में सिकंदरा थाना इलाके के ही लछुआर गांव में एक घटना घटी थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर एक महिला ने दुर्गा का रूप धारण कर तलवार और त्रिशूल के साथ तांडव करते हुए हमला किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement