प्यार के लिए कश्मीरी लड़की पहुंची बिहार, बोली- जिसके लिए हिंदू बनी वो साथ रखने को तैयार नहीं

बेगूसराय में प्यार, शादी, धर्म परिवर्तन और धोखे का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कश्मीर की रहने वाली लड़की एक युवक के घर पहुंची. उसका दावा है कि उस युवक से वो प्रेम करती है, धर्म बदलकर शादी भी कर ली है. आरोप है कि उसका पति उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

कश्मीर की रहने वाली एक लड़की खुद को शादीशुदा बताते हुए बिहार के बेगूसराय में एक लड़के के घर पहुंची. उसका कहना है कि शंभू सिंह के बेटे लल्लू से उसने शादी की है. हालांकि लल्लू के घरवालों ने शादी की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन लोगों ने उसे सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. 

Advertisement

दरअसल, कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली समर हनीफ उर्फ अंजली सिंह का कहना है कि 19 मई 2022 को उसने बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी शंभू सिंह के बेटे लल्लू कुमार ने उससे शादी की थी. इसके बाद वह पति के साथ रही भी थी. लेकिन नवंबर में उसे वापस भेज दिया गया और सरस्वती पूजा में लाने की बात कही गई. लेकिन अब लल्लू उसका फोन नहीं उठा रहा है. 

लड़की का आरोप है कि उसने प्यार में अपना धर्म परिवर्तन कर लल्लू से शादी की थी. अब वही उसको अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. इतना ही नहीं, ससुराल के लोग भी नहीं मान रहे हैं. अगर उसे उसका हक नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगी, जिसके लिए लल्लू और उसका परिवार जिम्मेदार होगा. 

Advertisement

दूसरी ओर, लल्लू के पिता शंभू सिंह ने कहा कि उसका बेटा कश्मीर में काम कर रहा था. तभी लड़की से दोस्ती हुई थी. इसी को लेकर लड़की कई बार बीरपुर आई थी. एक बार फिर वो आ गई और रहने की बात कही. इस वजह से उसे वापस कर दिया गया. उन्होंने बेटे की लड़की से शादी और धर्म परिवर्तन की बात से इनकार किया है.

इस पर पीड़िता का कहना है कि उसे इंसाफ मिले और लल्लू उसे अपना ले. अगर वो नहीं अपनाता है तो आत्महत्या कर लूंगी. हमने लव मैरिज की है और धर्म भी बदल लिया है. इससे ज्यादा एक लड़की क्या कर सकती है. पहले उसका नाम सुमेरा हनीफ था लेकिन अब अंजली सिंह है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement