मंगलम सिग्नेचर एलीट: मेट्रोपॉलिटन स्टाइल के हाई-एंड कॉर्पोरेट ऑफिस अब जयपुर में

Impact Feature

मंगलम ग्रुप का ये एक प्रीमियम कमर्शियल वर्किंग स्पेस है जो खासतौर पर बिजनेस की जरूरतों और नए वर्क कल्चर को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

Advertisement
मंगलम सिग्नेचर एलीट मंगलम सिग्नेचर एलीट

aajtak.in

  • ,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

एक आलीशान घर का सपना हर कोई देखता है. लेकिन आजकल के इस दौर में हाई क्लास वर्किंग स्पेस भी हर किसी का सपना होता है.क्योंकि हाई क्लास वर्किंग स्पेस न केवल स्टेटस सिम्बल बन चुका है बल्कि वर्क प्रोडक्टिविटी पर भी काफी असर डालता है. इसलिए आजकल लगभग हर ऑर्गेनाइजेशन, वर्किंग स्पेस को बेहतर करने की तरफ ज़ोर दे रही है. गूगल और फेसबुक जैसी नामी कंपनियों का वर्किंग स्पेस बाकि कंपनियों की तुलना में काफी अलग है, जो काफी हद तक उनकी प्रोडक्टिविटी पर भी अच्छा असर डालता है. ऐसे में मंगलम ग्रुप ने भी वर्किंग स्पेस को बेहतर बनाने के लिए अपने नए प्रोजेक्ट 'मंगलम सिग्नेचर एलीट' की शुरुआत की है. राजस्थान के कई मुख्य शहर जैसे उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, अलवर और झुंझुनू में अपने सफल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के बाद मंगलम ग्रुप के चेयरमैन श्री एन के गुप्ता इस नए प्रोजेक्ट मंगलम सिग्नेचर एलीट को लेकर आये हैं.      

Advertisement

गुलाबी शहर यानी जयपुर अपनी खूबसूरती के अलावा वर्क एथिक्स के लिए भी जाना जाता है. इसलिए जयपुर में मंगलम ग्रुप के प्रोजेक्ट सिग्नेचर टावर की सफलता के बाद कंपनी ने प्रोजेक्ट 'मंगलम सिग्नेचर एलीट' की घोषणा की. जो गुलाबी नगरी जयपुर की मेन लोकेशन, नारायण सिंह सर्किल पर स्थित है. मंगलम ग्रुप का ये एक प्रीमियम कमर्शियल वर्किंग स्पेस है जो खासतौर पर बिजनेस की जरूरतों और नए वर्क कल्चर को ध्यान में रख कर बनाया गया है. 

श्री एन के गुप्ता कहते हैं "किसी भी बिज़नेस की ग्रोथ के लिए उसके ऑफिस की लोकेशन बहुत मायने रखती है. इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट के लिए हमने जयपुर की सबसे प्राइम लोकेशन, नारायण सिंह सर्किल को चुना. क्योंकि इस प्रॉपर्टी के आसपास सभीजरूरी सुविधाएं जैसे हॉस्पिटल, रेस्टोरेन्ट्स, एंटरटेनमेंट काम्प्लेक्स मौजूद हैं,जो किसी भी वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बहुत जरूरी है. ऑफिस के साथ-साथ इन सुविधाओं का आसपास होना एक सेफ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करता है.”

Advertisement


बुनियाद भविष्य के लीडर्स के लिए  

ऑफिस को हमेशा दूसरे घर के रूप में जाना जाता है क्योंकि आधे से ज्यादा समय किसी भी प्रोफेशनल का वहीं गुजरता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंगलम ने इस प्रॉपर्टी का हर एक कोना डिज़ाइन किया है. आधुनिक तकनीक से लैस इस प्रीमियम वर्किंग स्पेस में मोबाइल सिंग्नल बूस्टर, हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस, पावर बैकअप फैसिलिटी और साउंड प्रूफ डी जी यू ग्लास फिनिश वाला शानदार इंटीरियर लुक मिलेगा जो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ नए और इनोवेटिव आईडिया को भी जन्म देगा.   

इस प्रोजेक्ट के डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए  मंगलम ग्रुप के चेयरमैन श्री एन के गुप्ता ने कहा "इस तरह का वर्किंग स्पेस न केवल हेल्दी और क्रिएटिव वर्किंग इनवायरन्मेंट देता है बल्कि आकर्षक डिजाइन एवं अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये कॉरपोरेट प्रॉपर्टी बिज़नेस में कुछ नया और बेहतर करने के प्रेरणा भी देता है."  

रिटेल फ्लोर्स के साथ वर्ल्ड क्लास शॉपिंग का अनुभव  


'मंगलम सिग्नेचर एलीट' के प्रोजेक्ट में जहां 10 फ्लोर प्रीमियम वर्किंग स्पेस एवं कॉरपोरेट ऑफिस के लिए निर्धारित किए गए हैं वहीं 3 फ्लोर रिटेल शॉप्स के लिए रखे गए हैं. अल्ट्रा मॉर्डन रिटेल शॉप्स में रेस्टोरेंट और क्लोदिंग शॉप्स  एक ही छत के नीचे आसानी से मिल जाती हैं. जिस वजह से काम के साथ शॉपिंग भी आसानी से हो जाती है.    

कोई भी माइंड ब्लोइंग आईडिया बिज़नेस को ज़मीन से उंचाईयों तक ले जा सकता है. और दिमाग में वो बेहतरीन आईडिया तभी जन्म लेता है जब आपका दिमाग रिलैक्स हो. मंगलम के इस प्रोजेक्ट में आपको माइंड रिफ्रेश करने के लिए कई सुविधायें मिलेंगी जैसे रूफ टॉप कैफे, जहां कैज़ुअल मीटिंग्स से लेकर ब्रैनस्ट्रोमिंग सेशन किया जा सकता है. और वॉकिंग ग्रीन एरिया मिलता है, जो काम से होने वाले स्ट्रेस को दूर करके दिमाग शांत रखने में मदद करता है.    

उपरोक्त सुविधाओं के अलावा इस प्रोजेक्ट में निम्नलिखित सुविधाएं भी मिलेंगी   

Advertisement

• फिटनेस सेंटर   

• स्विमिंग पूल    

• लैंडस्केपिंग  

• पार्किंग फ्लोर   

• सिट-आउट ओपन स्पेस  

• ओपन ग्रीन एरिया  

आकर्षक डिजाइन एवं अत्याधुनिक तकनीक से बनाये गए इस प्रोजेक्ट में वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो विश्वस्तर के वर्किंग स्पेस प्रोजेक्ट्स में होती हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement