Urfi Javed का रिस्की फैशन! ब्रालेट संग पहनी बेहद रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट, 1 घंटे में बनकर हुई तैयार

उर्फी ने इंस्टा पर अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी स्कर्ट महज 1 घंटे में बनी है. उर्फी जावेद ने रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपना टशन और बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं. इस रिवीलिंग स्कर्ट में उर्फी जावेद का न्यूड कलर का अंडरगारमेंट फ्लॉन्ट हो रहा है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • उर्फी जावेद का न्यू लुक
  • उर्फी की पहनी रिवीलिंग ड्रेस
  • उर्फी जावेद की किलर अदाएं

ग्लैम गर्ल उर्फी जावेद के फैशन सेंस का इंटरनेट पर बोलबाला है. उर्फी जो  भी पहनती हैं  वो फैशन स्टेटमेंट बन जाता है. चाहे उर्फी जावेद को उनके आउटफिट के लिए जितना भी ट्रोल किया जाए, पर इससे मुकरा नहीं जा सकता कि वो फैशन के साथ रिस्क लेने से नहीं चूंकती हैं. उनके एक्सपेरिमेंट भी कमाल के होते हैं.

उर्फी जावेद का नया वीडियो
उर्फी जावेद ने ऐसा एक बार फिर कर दिखाया है. उर्फी ने इंस्टा पर अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी स्कर्ट महज 1 घंटे में बनी है. उर्फी जावेद ने रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपना टशन और बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं. उर्फी ने स्टाइलिश ब्रालेट और शॉर्ट रिवीलिंग स्कर्ट पहनी है. उनकी ये स्कर्ट वन साइेड ओपन है जिसे डोरियों से बांधा गया है.

Advertisement

सलमान की भाभी ने बदला नाम, Sohail Khan से अलग होने से पहले इंस्टाग्राम पर किया अपडेट

उर्फी के किलर मूव्ज देखें क्या?
इस रिवीलिंग स्कर्ट में उर्फी जावेद का न्यूड कलर का अंडरगारमेंट फ्लॉन्ट हो रहा है. उर्फी जावेद ने इस नो एक्सेसरीज लुक को ओपन मिडिल पार्टेड हेयर्स और हाई पेंसिल हील्स के साथ कंप्लीट किया है. ग्लॉसी लिप्स, न्यूड मेकअप में उर्फी जावेद स्टनिंग लग रही हैं. ऊपर से उर्फी जावेद की कातिलाना अदाएं और किलर मूव्ज ने इस वीडियो को मस्ट वॉच बना दिया है. 

Kanika Kapoor Wedding: आज दुल्हन बनेंगी 'बेबी डॉल' कनिका कपूर, मेहंदी सेरेमनी में मंगेतर संग लगाए ठुमके, सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल

उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हां बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में! हमने ये भी बनाया और स्कर्ट बस एक घंटे में. हां हमने कर दिखाया. उर्फी जावेद के इस ग्लैमरस लुक्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं. हालांकि ट्रोल करने वालों का भी काम जारी है. वे हमेशा की तरह उर्फी जावेद को बेशर्म और फैशन ब्लंडर जैसी चीजें कह रहे हैं. 

Advertisement

आपका क्या कहना है उर्फी जावेद के इस न्यू लुक के बारे में?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement