Nora Fatehi के साथ Ranveer Singh ने स्टेज पर लगाई आग, फैंस बोले- हाय गर्मी

यह डांस परफॉरमेंस रणवीर और नोरा ने रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट्स पर दिया है. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में रणवीर डांस दीवाने जूनियर्स के मंच पर पहुंचे हैं. वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह, नोरा फतेही रणवीर सिंह, नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • नोरा-रणवीर ने किया डांस
  • गर्मी सॉन्ग पर दिखाईं अदाएं
  • फैंस हुए फिदा

नोरा फतेही इंडस्ट्री के सबसे कमाल डांसर्स में से एक हैं. नोरा को उनके लुक्स के साथ-साथ उनके जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में नोरा कभी भी नाचने का मौका नहीं छोड़ती हैं. अब एक्ट्रेस का के नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं.

नोरा-रणवीर ने किया डांस

Advertisement

इस वीडियो में नोरा फतेही और रणवीर सिंह, गर्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत नोरा की अदाओं से होती है. फिर रणवीर सिंह फ्रेम में आते हैं. नोरा उनके पास खड़ी धमाकेदार मूव्स करती हैं. इसके बाद दोनों गर्मी सॉन्ग के हुक स्टेप्स को करते हैं और स्टूडियो में बैठी ऑडियंस उत्साह से चिल्लाने लगती है.

यह डांस परफॉरमेंस रणवीर और नोरा ने रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट्स पर दिया है. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में रणवीर डांस दीवाने जूनियर्स के मंच पर पहुंचे हैं. नोरा के डांस स्टेप्स को रणवीर ने अपनी एनर्जी के साथ मैच किया और देखनेवालों का दिल खुश कर दिया. 

Ranveer Singh की एनर्जी पर Kapil Sharma का कमेंट, बोले- डेड मोबाइल भी कर दें चार्ज

Advertisement

दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. ऐसे में फैंस रणवीर और नोरा की तारीफें भी कर रहे हैं. कई फैंस ने वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी कमेंट किए हैं. नोरा फतेही के रियलिटी शो के अलावा रणवीर सिंह कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंचे थे. द कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह का मस्तीभरा अंदाज देखने मिलने वाला है. उनके साथ उनकी हीरोइन शालिनी पांडे भी शो पर पहुंची थीं. 

जयेशभाई जोरदार में आएंगे नजर

फिल्म जयेशभाई जोरदार की बात करें तो इसमें एक कपल की कहानी को दिखाया जाने वाला है, जो अपनी पैदा होने वाली बेटी को बचाने के लिए कोशिशें करते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे के साथ बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह हैं. फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने बनाया है. 13 मई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

The Kapil Sharma Show: दीपिका को 10 साल से दीपू कहकर प्यार से बुलाते हैं कपिल, रणवीर को लगी मिर्ची!

जयेशभाई जोरदार के अलावा रणवीर सिंह के पास सर्कस और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. सर्कस को रोहित शेट्टी ने बनाया है तो वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट, रणवीर की हीरोइन होने वाले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement