BB: रितेश ने बताया 'सिरदर्द' तो निकले राखी सावंत के आंसू, बोलीं- ऐसा पति ना रहे वही अच्छा

प्रोमो में राखी रितेश से शिकायत करती हैं कि वो उनसे बात नहीं करते. उनके पास आकर नहीं बैठते. उनसे दूर भागते हैं. राखी बोलती हैं- मैं तुम्हारे लिए पोजेसिव हूं, लेकिन तुम मुझे नजरअंदाज करते हो. तुम मुझसे कब तक दूर रहोगे? राखी की बातों से परेशान होकर रितेश उन्हें अपना सिरदर्द बताते हैं. कहते हैं तुम्हारे पास बैठना ही बेकार है, हाथ छोड़ो.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • पति के बर्ताव से परेशान राखी सावंत
  • रितेश ने राखी को बताया सिरदर्द
  • राखी हुईं इमोशनल

हमेशा हंसने हंसाने और मुस्कुराने वाली राखी सावंत को रोता देख फैंस की भी आंखें नम हो जाती हैं. लेकिन राखी भी क्या करें जब अपने ही घाव देते हैं तो आंसू चाहकर भी नहीं थमते. पति की बेरुखी से तंग राखी सावंत थक चुकी हैं. वे तेजस्वी प्रकाश से अपना दर्द बांटते हुए रोने लगीं. 

पति के बिहेवियर के नाराज हुईं राखी सावंत, निकले आंसू
अपकमिंग एपिसोड में राखी और उनके पति रितेश के बीच दूरियां बढ़ती हुई दिखेंगी. राखी लाख कोशिश करती हैं रितेश के करीब जाने की, उनसे बात करने की, पर बदले में राखी सावंत को सिर्फ बेरुखी ही मिल रही है. शुक्रवार के एपिसोड में एक बार फिर रितेश ने राखी का दिल तोड़ा. राखी ने गुस्से में ये तक कह दिया कि ऐसा पति रहने से ना रहे वो अच्छा है. राखी तेजस्वी से अपनी शादीशुदा जिंदगी में आई खटपट का दुखड़ा रोती हैं.

Advertisement

Neeraj Chopra-Harnaaz Sandhu की हुई तुलना, मीम्स बनाने वाले को लोगों ने जमकर लताड़ा
 

प्रोमो में राखी रितेश से शिकायत करती हैं कि वो उनसे बात नहीं करते. उनके पास आकर नहीं बैठते. उनसे दूर भागते हैं. राखी बोलती हैं- मैं तुम्हारे लिए पोजेसिव हूं, लेकिन तुम मुझे नजरअंदाज करते हो. तुम मुझसे कब तक दूर रहोगे? राखी की बातों से परेशान होकर रितेश उन्हें अपना सिरदर्द बताते हैं. कहते हैं तुम्हारे पास बैठना ही बेकार है, हाथ छोड़ो.

रितेश के इस बिहेवियर से राखी की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वे तेजस्वी से कहती हैं- दूसरी लड़कियां उसे अच्छी लगती है. मुझसे तो बात ही नहीं करता. अपनापन दिखाया ही नहीं. क्या घर बसाएगा मेरे साथ. मुझे तकलीफ होती है. दुनिया का पहला पति जो पत्नी के बगल में नहीं बैठता.

Advertisement

शादी के बाद Katrina Kaif की पहली रसोई, ससुराल वालों को बनाकर खि‍लाया हलवा
 

ये पहली बार नहीं है जब रितेश ने ऐसा बिहेव किया हो. बिग बॉस में जबसे रितेश आए हैं राखी के साथ कम और दूसरे कंटेस्टेंट्स संग ज्यादा समय बिताते दिखते हैं. बीते वीकेंड का वार में फराह खान ने रितेश को राखी संग बदतमीजी से बात ना करने की हिदायत दी थी. पर रितेश कहां बदलने वाले हैं. राखी और रितेश के बीच ये दूरियां कब मिटेंगी, कैसे मिटेंगी, पता नहीं. पर फैंस दोनों की खुशियों की कामना जरूर कर रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement