Lock Upp में Saisha Shinde-Mandana Karimi का Lip Kiss, बयां किया हाल-ए-दिल

सायशा शिंदे लॉक अप की वो कंटेस्टेंट हैं, जो हर किसी फेवरेट बनी हुई हैं. उन्हें शो की जनता से भी बेहद प्यार मिल रहा है. सायशा की इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में वापस लाया गया है. लॉक अप में दोबारा आकर सायशा ने शो की रौनक बढ़ा दी है.

Advertisement
मंदाना करीमी, सायशा शिंदे मंदाना करीमी, सायशा शिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • कंगना ने कंटेस्टेंट्स को दिया अनोखा टास्क
  • सायशा ने मंदाना को बताया अट्रैक्टिव

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो 'लॉक अप' (Lock Upp) लगातार चर्चा में बना हुआ है. कभी शो में चौंकाने वाले खुलासे होते हैं, तो कभी कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फूल खिलते देखे जाते हैं. मतलब आये दिन शो में कुछ ना कुछ ऐसा दिलचस्प होता रहता है, जिससे दर्शक 'लॉक अप' से जुड़े रहते हैं. अब वहीं एक बार फिर शो में कुछ अनोखा देखने को मिला. 

Advertisement

मंदाना-सायशा ने किया लिप-लॉक
ALTBalaji के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लॉक अप का नया प्रोमो शेयर किया गया. प्रोमो में क्वीन कंगना कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देती हैं. इस टास्क में ब्लू और ऑरेन्ज के सदस्यों को Kiss करके एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहनी थी. अंजलि अरोड़ा, पूनम पांडे, शिवम शर्मा और मुनव्वर फारूखी ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को Kiss करके मन की बात बयां की. 

क्या आज अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने स्टेडियम आएंगे शाहरुख? किड्स संग हुए स्पॉट

गेम में ट्विस्ट तब आया जब सायशा शिंदे ने मंदाना की तारीफ करते हुए उन्हें Lip Kiss कर डाली. सायशा ने कहा, यहां एक और इंसान हैं, जो मुझे बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं मंदाना. बस इसके बाद मंदाना करीमी (Mandana Karimi), सायशा के पास पहुंचती हैं और वो उन्हें स्टैम्प लगाते हैं. फिर दोनों के बीच Lip Kiss भी होता है. सायशा और मंदाना के बीच हुई Kiss हेडलाइंस में छाई हुई है. 

Advertisement

ब्लैक ड्रेस-गोल्डन ईयरिंग्स में Kareena Kapoor का स्टनिंग लुक, सोनम कपूर ने की तारीफ

शो में दोबारा हुई है सायशा की वापसी
सायशा शिंदे लॉक अप की वो कंटेस्टेंट हैं, जो हर किसी फेवरेट बनी हुई हैं. उन्हें शो की जनता से भी बेहद प्यार मिल रहा है. सायशा की इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में वापस लाया गया है. लॉक अप में दोबारा आकर सायशा ने शो की रौनक बढ़ा दी है. वो हर दिन कुछ ना कुछ नया करती हुई दिखती हैं. मंदाना के अलावा सायशा की मुनव्वर से भी काफी बनती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement