Advertisement

टीवी

1 साल की हुई प्रिंस-युविका की बेटी, धूमधाम से मनाया बर्थडे, छिपाया लाडली का चेहरा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/8

टीवी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की बेटी एकलीन 1 साल की हो गई है. कपल ने धूमधाम से बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. युविका-प्रिंस ने इंस्टा पर फोटोज शेयर कर बर्थडे बैश की झलक दिखाई है.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

  • 2/8

तस्वीरों में कपल ने बेटी का चेहरा इमोजी से छिपाया है. युविका और प्रिंस ने बेटी के खास दिन उसपर ढेर सारा प्यार लुटाया. दोनों ने एकलीन को kiss किया. उसे खूब पैंपर किया.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

  • 3/8

प्रिंस-युविका ने बेटी को गोद में लेकर तस्वीरें क्लिक कराईं. प्रिंस ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट्स में दिखे. वहीं युविका टॉप, डेनिम जैकेट और ट्राउजर में नजर आईं. उनकी बेटी ने क्यूट पिंक ड्रेस पहनी.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

Advertisement
  • 4/8

एकलीन ने बर्थडे केक काटा. इस दौरान प्रिंस-युविका की खुशी का ठिकाना नहीं था. दोनों के चेहरे पर स्माइल देखकर मालूम पड़ता है वो बेटी के 1 साल का होने पर कितने एक्साइटेड हैं.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

  • 5/8

प्रिंस ने बेटी के नाम स्पेशल पोस्ट भी लिखा. उन्होंने कहा- हैप्पी बर्थडे मेरी डॉल. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुमने अपनी खूबसूरत स्माइल से मेरी जिंदगी बदल दी है. पापा आपके लिए सब कुछ करेंगे, आपको सबसे अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

  • 6/8

''ताकि आप सबको इज्जत दो और आपको फुल रोडी बनाएंगे. मेरी बेटी फाइटर बनेगी. मम्मा की जान और पापा की जिंदगी. बेस्ट टाइम होता है जब आप मम्मी और पापा बोलते हो. सब रुक सा जाता है. आई लव यू बेबी.'' फैंस ने भी एकलीन को जन्मदिन की बधाई दी है.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

Advertisement
  • 7/8

युविका और प्रिंस बिग बॉस 9 में मिले थे. शो पर उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. 2018 में उन्होंने शादी की. पिछले साल 19 अक्टूबर को एकलीन का जन्म हुआ. 
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

  • 8/8

बेटी के जन्म के बाद कपल के रिश्ते में खटपट की खबरें आईं. दोनों के बीच की तकरार पब्लिक हुई. हालांकि अब उनके बीच रिश्ते ठीक हैं. कपल ने अपने बीच हुई गलतफहमियों को दूर कर लिया है.
 

(Photo: Instagram @princenarula)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement