Advertisement

टीवी

पूजा बनर्जी के बेबी शावर की फोटोज वायरल, दोस्तों-पति संग दिए शानदार पोज

aajtak.in
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी प्रेग्नेंट हैं. पूजा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं. उनके पति और एक्टर कुणाल वर्मा ने पूजा के बेबी शावर को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

  • 2/10

बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- मैं अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. बेबी शावर पर खुद को मिले इतने सारे प्यार से मैं भावुक हो गई हूं. कल मेरी बेबी का पहला बेबी शावर हुआ.
 

  • 3/10

''मेरे प्यार कुणाल वर्मा को मैं उनके द्वारा दिए गए पहले सरप्राइज के लिए शुक्रिया कहती हूं. मुझे ये सब बहुत पसंद आया.'' अपनी पोस्ट में पूजा ने शानदार केक और गिफ्ट्स के लिए दोस्तों का आभार जताया है.

Advertisement
  • 4/10

पूजा ने इस मौके पर यैलो कलर की ड्रेस पहनी थी. वे इसमें खूबसूरत लगीं. पूजा की दोस्तों ने भी यैलो आउटफिट पहना हुआ था. उनकी फ्रेंड्स ने बलून से नकली बेबी बंप दिखाते हुए तस्वीरें भी क्लिक कराईं.

  • 5/10

इस फोटो में अपनी दोस्त के साथ पूजा. उनकी दोस्त एक्ट्रेस के बेबी बंप के साथ पोज दे रही हैं. पूजा ने मॉमी टू बी का टैग और टियारा भी पहना है.

  • 6/10


पूजा का बेबी शावर केक भी काफी मजेदार था. एक केक में लिखा था- पुश पूजा पुश. वहीं दूसरे केक में एक एंजेल को सोते हुए दिखाया गया. दोनों ही केक यूनीक थे.

Advertisement
  • 7/10

पूजा के बेबी शावर के लिए घर को डेकोरेट भी किया गया था. पूजा और कुणाल की तस्वीरें दीवार पर लगाई गईं. पूजा का बेबी शावर बेहद हैपनिंग रहा.

  • 8/10

फोटोज में पूजा और कुणाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. दोनों के कैंडिड पोज बेहद खूबसूरत हैं. दोनों बेबी शावर के मौके को खूब एंजॉय करते दिखे.

  • 9/10

पूजा की ये तस्वीरें बेहद वायरल हो रही हैं. पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी को छोड़ा था. पूजा-कुणाल ने लॉकडाउन के दौरान शादी की है.
 

Advertisement
  • 10/10

पूजा की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स ने कमेंट किया है. अदा खान, पूरणा पटेल, आशीष चौधरी, श्वेता रोहिरा, मोनालिसा, मेघना नायडू, गौरव खन्ना ने एक्ट्रेस को बधाई दी है.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement