Advertisement

टीवी

बिकिनी फोटोशूट के लिए निया शर्मा ने 2 दिन नहीं खाया खाना, बताई वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • 1/8

नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. बिकिनी में एक्ट्रेस अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर करती हैं और उनका बोल्ड अवतार लोगों को खूब भाता है. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस की ब्लैक बिकिनी फोटोज ने तहलका मचा दिया था. अब एक्ट्रेस ने उन फोटोज के इतनी ज्यादा वायरल होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

  • 2/8

दरअसल निया शर्मा जी 5 की वेब सीरीज जमाई 2.0 की शूटिंग के सिलसिले में ब्लैक बिकिनी में थीं. इस शूट के दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कीं जो तेजी से वायरल हुईं. इसमें एक्ट्रेस कि स्लिम बॉडी देख सभी चकित रह गए. एक्ट्रेस के बोल्ड अवतार को सभी ने खूब पसंद किया. 
 

  • 3/8

एक्ट्रेस ने कहा कि- मैंने शूटिंग के 2 दिन पहले से खाना छोड़ दिया था. जब मुझे ऐसे सीन्स करने होते हैं तब मैं ऐसा ही करती हूं. मुझे पहले से पता था कि ऐसे सीन्स होने वाले हैं. जमाई के साथ ऐसे सीन्स का होना वाजिब भी है. मुझे पता है कि इस शो के लिए मुझे बिकिनी शूट्स करने पड़ सकते हैं. इसलिए मैंने खुद पर काम किया.

Advertisement
  • 4/8

शूटिंग सेट पर मैं बिना खाए पहुंची. मगर जब सीन्स शुरू ही होने वाले थे कि डायरेक्टर ने कहा कि सूरज को बादलों ने ढक रखा है. इस वजह से शूटिंग नहीं हो पाएगी. मैं निराश हुई. मगर फिर उसी दौरान मैंने ये फोटोज खिंचवाकर अपने इंस्टाग्राम पर डाली जो वायरल हो गई. 

  • 5/8


फोटोज में एक्ट्रेस बहुत स्लिम नजर आ रही हैं. इस पर बात करते हुए निया ने कहा कि- ये मेरे लिए बहुत कठिन था. मैं जानती हूं कि मैंने लोगों को बेवकूफ बनाया. मुझे पता है कि रियल लाइफ में मेरा पेट मोटा है. तो उस बिकिनी में मैं जैसी दिख रही हूं वो इस वजह से है कि मैंने 2 दिन कुछ खाया नहीं था. ऐसा दिखना मेरे लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं था.

  • 6/8

जमाई 2.0 में अपने कोस्टार रवि दुबे के बारे में एक्ट्रेस निया शर्मा ने कहा कि- रवि का और मेरा काम करने का अंदाज एकदम अलग है. वो अपने सीन्स में बहुत इन्वॉल्व होने वाला बंदा है जो बहुत रिहर्सल करता है. शायद यही वजह है कि हम लोग आपस में ज्यादा बातें नहीं करते हैं.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. वे एक हजारों में मेरी बहना है, इस प्यार को क्या नाम दूं, जमाई राजा, पवित्र रिश्ता, कुबूल है, आप के आ जाने से, नागिन 3 और नागिन 5 का हिस्सा रह चुकी हैं. 

  • 8/8


फोटो क्रेडिट- @niasharma90

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement