Advertisement

टीवी

रियलिटी शोज में जज बनकर लगाए चार चांद, 1 एपिसोड से करते हैं लाखों में कमाई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर्स केवल एक्टिंग से ही कमाई नहीं करते हैं. ये कई रियलिटी शो जज कर भी खूब पैसा कमाते हैं. एक एपिसोड की कीमत लाखों में लेते हैं. अगर पूरे सीजन की बात की जाए तो यह रकम करोड़ों में आ जाती है. बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जो रियलिटी शो जज करते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा, किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, नेहा कक्कड़, माधुरी दीक्षित और अनुराग बसू समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए आज जानते हैं कि इनकी रियलिटी शो जज करने की फीस.

  • 2/11

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के कई सीजन होस्ट कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ एक एपिसोड को करने के करीब 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं. कुल मिलाकर यह अपने घर साढ़े तीन करोड़ रुपये लेकर जाते हैं जो काफी बड़ी अमाउंट है. सीजन 11 में अमिताभ ने इतनी ही रकम कमाई थी. 

  • 3/11

वहीं, फिल्ममेकर अनुराग बसू भी पिछले दो-तीन सीजन से इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. शो को जज करते नजर आते हैं. वह भी पूरे सीजन में 6-7 करोड़ रुपये बना लेते हैं. 

Advertisement
  • 4/11

गीता कपूर को कौन नहीं जानता, बेस्ट कोरियग्राफर में इनका नाम गिना जाता है. 'सुपर डांसर' जैसे डांस रियलिटी शो को यह जज करती हैं. पूरे सीजन में यह बड़े ही आराम से अपने साथ 5 करोड़े रुपये घर ले जाती हैं. 

  • 5/11

फिल्ममेकर करण जौहर अभी तक दो रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं. इसमें 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शामिल हैं. जजिंग स्किल्स का तो पता नहीं, लेकिन इन्होंने 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो को जज करने के 10 करोड़ चार्ज किए थे. 

  • 6/11

एक्ट्रेस किरण खेर भी पीछे नहीं हैं. वह भी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जज कर चुकी हैं. एक सीजन के किरण खेर दो करोड़ रुपये लेती थीं. इस समय वह कैंसर से पीड़ित हैं और इनका इलाज चल रहा है.  

Advertisement
  • 7/11

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित डांस शो 'झलक दिखला जा' शो जज कर चुकी हैं और हाल ही में 'डांस दीवाने' जज कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी एक सीजन को जज करने के एक करोड़ रुपये फीस लेती हैं. 

  • 8/11

आइटम सॉन्ग गर्ल मलाइका अरोड़ा भी रियलिटी शो जज कर चुकी हैं. इसमें 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे शो शामिल रहे हैं. किरण खेर और करण जौहर के साथ यह नजर आ चुकी हैं. बता दें कि मलाइका ने एक करोड़ रुपये कमाए थे जब शो को जज किया था.

  • 9/11

नेहा कक्कड़ भी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' जज करती हैं. वह एक एपिसोड की चार से पांच लाख फीस लेती हैं. पिछले साल भी उन्होंने यही फीस चार्ज की थी. कुल मिलाकर नेहा घर एक करोड़ रुपये लेकर जाती हैं.

Advertisement
  • 10/11

डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' से लेकर 'जरा नचके दिखा' और 'सुपर डांसर' तक शिल्पा शेट्टी ने जज किया है. खबरों की मानें तो शिल्पा शेट्टी हर एपिसोड को करने के करीब 18-20 लाख रुपये चार्ज करती हैं. कुल मिलाकर यह 14 करोड़ के आसपास फीस ले लेती हैं. 

  • 11/11

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' पिछले 10 साल से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड की टीआरपी काफी हाई जाती है. सलमान खान एक एपिसोड शूट करने के पहले 6.5 करोड़ लेते थे जो अब 8.5 करोड़ हो चुकी है. यह पूरे सीजन करीब 200 करोड़ रुपये आराम से कमा लेते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement