Advertisement

टीवी

BB: सोनाली फोगाट की धमकियों से भड़के सलमान, 'क्या कर लेंगी आप'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • 1/8


बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट की खुलेआम धमकियां देना काफी आम हो गया है. पहले जो काम कविता कौशिक करती दिख जाती थीं, अब सोनाली फोगाट भी वहीं कर रही हैं.

  • 2/8

रुबीना संग हुई लड़ाई के दौरान सोनाली फोगाट ने कई बार ये कहा कि उनके आदमी बाहर देख लेंगे. सोनाली की ये धमकियां निक्की तंबोली संग भी जारी रही. इस वजह से घर में काफी बवाल काटा गया.

  • 3/8

अब वीकेंड का वार पर सलमान खान ने ये मुद्दा उठा दिया है. उन्होंने सोनाली को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी है कि वे किसी को भी किसी भी अंदाज में कभी भी धमकी नहीं दे सकती हैं.

Advertisement
  • 4/8

इस समय वीकेंड का वार का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. उस प्रोमो में सलमान खान, सोनाली फोगाट से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. वे उनसे लगातार पूछ रहे हैं कि वे क्या कर लेंगी.

  • 5/8

जब निक्की तंबोली सलमान खान को बताती हैं कि सोनाली ने कई सदस्यों को धमकी दी है, इस पर सलमान कहते हैं- आज आप बता दीजिए, क्या करेंगी. कर क्या सकती हैं?

  • 6/8


सोनाली आरोपों को झूठा बताते हुए मानने से इनकार कर देती हैं. वे सलमान खान से भी फुटेज देखने के लिए कहती हैं. लेकिन सोनाली का ये अंदाज फिर सलमान को गुस्सा दिलवा देता है.

Advertisement
  • 7/8

वे स्पष्ट कर देते हैं कि सोनाली ने खुलेआम धमकी दी है और उनके मानने या ना मानने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सलमान यहां तक कहते हैं कि सोनाली की बेटी भी ये शो देख रही है, ऐसे में उनका ये सब करना ठीक नहीं है.

  • 8/8

वैसे प्रोमो में सलमान खान पहली बार रुबीना का भी समर्थन करते दिख गए. उन्होंने एक तरफ सोनाली संग लड़ाई में उनका सपोर्ट किया, वहीं दूसरी तरफ अभिनव पर भी नाराजगी जताई कि वे मुश्किल समय में रुबीना संग खड़े नहीं रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement