Advertisement

टीवी

भारती सिंह की 8वीं एनिवर्सरी, पति ने लुटाया प्यार, बेटे ने बेबी बंप पर किया Kiss

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/8

स्टार कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं. कपल ने एनिवर्सरी पोस्ट शेयर की है.
 

Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
 

  • 2/8

भारती ने पति हर्ष के नाम खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा- 8 साल पहले आज के दिन गोले और काजू के मम्मी पापा की शादी हुई थी.

 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

  • 3/8

भारती ने पति पर प्यार लुटाया. एक्ट्रेस ने एक मैटरनिटी शूट का कोलाज वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
 

Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
 

Advertisement
  • 4/8

भारती के साथ उनका बेटा गोला भी नजर आता है. हर्ष, भारती और गोला ने परफेक्ट फैमिली पोज दिए हैं. भारती ऑफ शोल्डर गाउन में स्टनिंग लगीं.
 

Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
 

  • 5/8

पत्नी के बेबी बंप पर हाथ रखकर हर्ष पोज देते दिखे. एक फोटो में वो भारती को सिर पर kiss कर रहे हैं. गोला ने भी मां पर प्यार लुटाया.
 

Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
 

  • 6/8

हर्ष ने भी इंस्टा पर एनिवर्सरी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- 8 साल हो गए, हमेशा ये साथ रहेगा. मैटरनिटी शूट की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
 

Advertisement
  • 7/8

एक फोटो में गोला मां के बेबी बंप को kiss करता हुआ दिखा. कपल दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुपर एक्साइटेड है. भारती इस बार बेटी चाहती हैं.
 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
 

  • 8/8

बीते दिनों भारती के दोस्तों ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शावर रखा था. दूसरी बार मां बनने को लेकर वो खुश हैं. वो दूसरे बच्चे को काजू बुलाती हैं. बेबी के पैदा होने से पहले कॉमेडियन ने उसका निकनेम रख दिया है.
 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement