जेनिफर विंगेट टीवी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. उनकी अदाओं और किलर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. जेनिफर ने अब बिकिनी में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
ब्लैक बिकिनी में जेनिफर पूल किनारे चिल करती नजर आईं. उन्होंने कई किलर पोज दिए हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स और अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
बिकिनी में जेनिफर अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी फिटनेस के फैंस दीवाने हो गए हैं. एक्ट्रेस काफी रिलैक्स मूड में दिखीं.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
ब्लैक बिकिनी संग एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है. खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. उनका ग्रेस और खूबसूरत अंदाज देखते ही बनता है.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
जेनिफर 40 साल की हो गई हैं, लेकिन अपने किलर और बोल्ड अंदाज से वो कई यंग हसीनाओं को टक्कर देती हैं.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
जेनिफर के बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
जेनिफर को कोई फायर बता रहा है तो कोई डीवा. कई फैंस हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्योर एलीगेंस. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे ही ग्लो करती रहो.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)
जेनिफर विंगेट के करियर की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. अब वो वेब सीरीज में एक्टिव हैं.
( Photos: Instagram: @jenniferwinget1)