ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी के दादा का निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शिवांगी जोशी लॉकडाउन में अपने घर देहरादून गई हुई हैं. यहां वे अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं. शिवांगी देहरादून से अपने वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी मिली.

Advertisement
शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के दादा का निधन हो गया है. अपने दादा को खोने से शिवांगी जोशी काफी दुखी हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

शिवांगी के दादा का निधन

शिवांगी ने पोस्ट में लिखा- दुर्भाग्य है कि मैंने अपने दादा को खो दिया है. उम्मीद करती हूं कि वे हंसते रहे और आसमान से हमें देखें. बता दें, शिवांगी जोशी के दादा का निधन सोमवार को हुआ था. शिंवागी और उनके परिवार के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों भरा है. शिवांगी अपने दादा के काफी करीब थीं, वे उन्हें प्यार से दादू बुलाती थीं.

Advertisement

शिवांगी जोशी की बात करें तो लॉकडाउन में वे अपने घर देहरादून गई हुई हैं. यहां वे अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं. शिवांगी देहरादून से अपने वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मालूम हो, शिवांगी जोशी टीवी वर्ल्ड की जानी मानी अदाकारा हैं. शिवांगी को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी मिली.

पाताल लोक: हाथीराम का बेटा जिसने बोलती आंखों से किया इंप्रेस, जानें कौन है ये एक्टर?

फोर्ब्स लिस्ट में नाम, आलिया संग काम, अब अभय देओल की फिल्म में दिखेगी ये एक्ट्रेस

इस शो में शिवांगी जोशी नायरा का रोल प्ले कर रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग बंद पड़ी है. शो में कार्तिक यानि मोहसिन खान संग शिवांगी की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त दिखती है. शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा बेगूसराय, बेइंतहा, लव बाई चांस जैसे शोज में नजर आई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement