सनी लियोन चाहती हैं मेकओवर, सेक्सी नहीं संस्कारी रोल में नजर आएंगी

खबर है कि सनी लियोन अपनी आने वाली फिल्म 'बेईमान लव' में दिखाए गई उनकी इमेज से खुश नहीं हैं. अब वो अपना मेकोवर चाहती हैं.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

सनी लियोन को जो फैंस सेक्सी अवतार में देखना चाहते हैं, उनके लिए एक बुरी खबर है. सनी अब इमेज मेकओवर चाहती है. सनी अब संस्कारी रोल की तलाश में हैं. एक वेब पोर्टल के मुताबिक, सनी अपनी आने वाली फिल्म 'बेईमान' के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म में उन्हें सही ढंग से नहीं दिखाया गया है.

Advertisement

सनी के करीबी ने वेबसाइट से कहा, 'सनी फिल्म साइन करते वक्त बहुत खुश थीं. लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि इसमें उन्हें बहुत बोल्ड और सेक्सी दिखाया गया है. ऐसे इमेज को सनी अब प्रमोट नहीं करना चाहतीं. सनी इस फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगी और कोई इंटरव्यू भी नहीं देंगी.'

राजीव चौधरी की फिल्म 'बेईमान लव' में सनी एक बोल्ड और फियरलेस बिजनेस वुमेन के रूप में दिखेंगी. जब सनी को अपने ब्वॉयफ्रेंड रजनीश दुग्गल से प्यार में धोखा मिलता है तो वो उससे बदला लेतीं हैं.

फिल्म में सनी के रीयल हसबैंड डैनियल वेबर और राजीव वर्मा का भी अहम रोल है. फिल्म के म्यूजिक को अंकित तिवारी, संजीव दर्शन, अमजद-नदीम, राघव सच्चर ने कंपोज किया है.

बता दें कि 'बेईमान लव' 2 सितम्बर को रिलीज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement