अर्जुन कपूर संग मलाइका की शादी के सवाल पर बोले अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. इस पर कपूर खानदार ने भले ही चुप्पी बना रखी हो लेकिन हाल ही में एक इवेंट पर इस सवाल का जवाब मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने द‍िया.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर- अरबाज खान मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर- अरबाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. इस पर कपूर खानदार ने भले ही चुप्पी बना रखी हो लेकिन हाल ही में एक इवेंट पर इस सवाल का जवाब मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने द‍िया.

अरबाज खान का सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में अरबाज से मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी पर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा, ''पाजी बहुत इंटैल‍िजेंट सवाल पूछा है आपने. बहुत मेहनत की होगी आपने. पूरी रात आप बैठे होगे इस पर. आपके सवाल का जवाब देना है मेरे को. लेकिन आपने इतना टाइम ल‍िया सोचने के लिए, तो मुझे भी थोड़ा टाइम दो. कल बताता हूं, चलेगा?''

Advertisement

इसके पहले मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर की शादी पर बोनी कपूर का कहना है कि ये सब अफवाह है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. इन खबरों को मलाइका अरोड़ा ने भी खार‍िज कर द‍िया है. लेकिन मालदीव में इन द‍िनों मलाइका की वकेशन तस्वीरें ये साफ कर रही हैं कि मलाइका शादी से पहले हॉलीडे पर हैं.

बीते द‍िनों कॉफी विद करण के चैट शो पर अर्जुन कपूर ने ये साफ कर द‍िया था कि शादी के बारे में अब वो तैयार हैं. हालांकि पहले शादी को लेकर वो तैयार नहीं थे. अर्जुन कपूर के इस जवाब के बाद ये माना जा रहा है कि उन्होंने मलाइका संग शादी करने का प्लान कर ल‍िया है. देखना ये होगा अर्जुन कपूर और मलाइका की शादी का फैंस को कब तक इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement