FilmWrap: पद्मावत ने कमाए 5 करोड़, मोदी से ज्यादा पॉपुलर मिया माल्कोवा

बॉलीवुड की इस साल की सबसे विवादित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. वहीं राम गोपाल वर्मा ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ऐसा दावा किया कि मिया देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं.

Advertisement
फिल्म के सीन में दीप‍िका पादुकोण और रामगोपाल की फिल्म के सीन में मिया माल्कोवा फिल्म के सीन में दीप‍िका पादुकोण और रामगोपाल की फिल्म के सीन में मिया माल्कोवा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

बॉलीवुड की इस साल की सबसे विवादित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. वहीं राम गोपाल वर्मा ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ऐसा दावा किया कि मिया देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं.

पेड शो से ही पद्मावत ने कमा लिए 5 करोड़, करणी सेना से नहीं डरे लोग

बॉलीवुड की इस साल की सबसे विवादित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म के विरोध में शहरों में जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए हैं और यहां तक की तोड़फोड़ से लेकर आत्मदाह करने जैसी खबरें भी सामने आई हैं. लेकिन इन सबके बीच फिल्म को लेकर दर्शकों में एक दिलचस्पी बरकरार है. बुधवार को पेड शोज में भारी संख्या में लोगों ने फिल्म देखी. aajtak को मिली जानकारी के मुताबिक़ बुधवार के कुछ चुनिंदा शो से ही फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब तक करीब 10 लाख लोगों ने फिल्म देख ली है.

Advertisement

ये क्या कह गए रामगोपाल- मोदी से ज्यादा पॉपुलर मिया माल्कोवा

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए मिया मालकोवा को कास्ट किया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहने वाले रामू ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ऐसा दावा किया कि मिया देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं. रामगोपाल ने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, गूगल में मिया मालकोवा देश के पीएम नरेंद्र मोदी और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा पापुलर हैं.

FB पर वायरल होने के बाद हटाई पद्मावत, 15 हजार लोगों ने साझा किया

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. करणी सेना के फैलाए खौफ के बाद बेशक कई लोग फिल्‍म देखने नहीं गए हैं. लेकिन इस फिल्‍म को देखने गए एक फैन ने फेसबुक पर लीक कर दिया. जैसे ही यह फिल्‍म फेसबुक पर पहुंची, वायरल हो गई. खबरों के मुताबिक कुछ लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर से फेसबुक में लाइव कर दिया. फेसबुक के जरिए किया गया यह लाइव पोस्ट दोस्तों और रिश्तेदारों से होते हुए हजारों लोगों तक पहुंच गया. वीडियो में फिल्म ‘पद्मावत’ का लाइव करीब 25 मिनट से ज्यादा देर तक किया गया. फेसबुक से यह लाइव एक पेज के द्वारा किया गया. इस पेज का नाम है, ‘जाटों का अड्डा’ बताया जा रहा है.

Advertisement

करणी सेना का नहीं चला जोर, 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई पद्मावत

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' तमाम विरोध और प्रदर्शन के बाद आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा के साथ ये फिल्म 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है. फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है. बिहार में पटना को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में फिल्म रिलीज हुई. करणी सेना और राजपूत संगठनों से जुड़े लोगों का रिलीज के दिन भी प्रदर्शन जारी है.

सबसे महंगी वेब सीरीज में नजर आएंगे प्रियांक, साथ होगी ये हसीना

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा शो खत्म होने के बाद भी काफी बिजी नजर आ रहे हैं. लगातार उनकी झोली में प्रोजेक्ट्स आते जा रहे हैं. आ रही खबरों के मुताबिक प्रियांक शर्मा जल्द ही विकास गुप्ता के नेक्सट प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ टीवी एक्ट्रेस और एशि‍या की सबसे सेक्सी महिला रहीं हर्षिता गौर काम करती दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement