सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की रोमांटिक चैट

Ranveer Singh and Deepika Padukone दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की तारीफ की. रणवीर ने जवाब में उन्हें रोचक बात कही. जो दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाता है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम) दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर, 2018 को शादी की. शादी के बाद दोनों ने शानदार रिसेप्शन पार्टियां रखीं. शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. अब दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गए हैं. दीपिका को उनकी अगली फिल्म मिल गई है. वहीं रणवीर की फिल्म गली बॉय रिलीज होने को तैयार है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पति रणवीर की तारीफ की है और उनकी हौसलाफजाई करते हुए एक खास बात कही है.

Advertisement

फिल्म का गाना तेरा टाइम आएगा पहले से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. ये गाना खुद रणवीर सिंह ने गाया है. एक्टर की एक फोटो पर कमेंट करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'तेरा टाइम आ गया बेबी.' इसपर हमेशा कूल रहने वाले रणवीर ने दीपिका को जवाब में लिखा- 'तू जो मिल गई मुझे.' दोनों कलाकार एक दूसरे की हौसलाफजाई करने से पीछे नहीं रहते. सिम्बा फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था. दीपिका, रणवीर को चियर करती हुई और फिल्म का डायलॉग बोलती हुई नजर आई थीं.

रणवीर बोले: कई साल पहले ही मन में कर चुका था दीपिका संग शादी

बता दें शादी के बाद दोनों जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. इंडिया टुडे मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा- ''मैं ऐसे माहौल में रहा हूं जहां मैंने देखा है कि शादी बिना किसी चीज की परवाह के एक औपचारिकता मात्र के लिए कर दी जाती है. जबकि शादी एक प्रतिबद्धता है. शादी एक विकल्प नहीं है. मेरे लिए दीपिका के जीवन जीने के नजरिए और तौर-तरीकों को समझना काफी सरल रहा और मैं उसमें सहज हो गया. शादी के बाद मुझे उसे बदलने की जरूरत नहीं पड़ी. मैं उसे डिसप्लेस नहीं करना चाहता था. मैंने दीपिका को हमेशा प्राथमिकता दी है.''

Advertisement

अंदाज अपना- अपना में इस एक्टर की एंट्री, रणवीर सिंह संग मचाएंगे धमाल

बता दें कि रणवीर की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर एक रैपर के रोल में नजर आएंगे. वहीं मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले करती दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement