FilmWrap: बंद होगा ससुराल सिमर का, ईशा गुप्ता ने कराया न्यूड फोटोशूट

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...

Advertisement
सिमर, ईशा गुप्ता सिमर, ईशा गुप्ता

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...

ना टॉपलेस ना बिकिनी अब पूरी Nude हुईं ईशा गुप्ता, शेयर की PHOTOS

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की पहले जारी की गई तस्वीरों से अभी फैन्स का ध्यान हटा भी नहीं था कि एक्ट्रेस ने अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, जिंदगी बहुत छोटी है इसे ह‍स के जिओ.'

Advertisement

बंद होगा ससुराल सिमर का- 6 साल बाद मिलेगी मक्खी, भूत, चुड़ैल से छुट्टी

अगर आप ससुराल सिमर का सीरियल के फैन हैं, तो एक बुरी खबर है. कलर्स टीवी का यह पॉपुलर शो अगले महीने बंद होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के निर्माताओं ने अगले महीने से इस शो को बंद करने का फैसला किया है. ससुराल सिमर का से जुड़ी कास्ट को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है.

पहरेदार पिया की: शिकायत पर स्मृति का एक्शन, बंद हो सकता है शो

कुछ समय पहले ही छोटे पर्दे पर शुरू हुआ शो पहरेदार पिया की जल्द ही बंद हो सकता है. शो के खिलाफ शुरू हुई एक कैंपेन पर सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्शन लेते हुए ब्रॉडकास्ट‍िंग कंटेंट कप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) को पत्र लिखा है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन का पैर हुआ फ्रैक्चर, लेकिन शूटिंग रखी जारी

अमिताभ फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि अमिताभ के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और पीठ में भी दर्द है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी है. अमिताभ की इस हालत को देखकर फिल्म के मेकर्स उनके शेड्यूल को बदलना भी चाहते थे लेकिन अमिताभ इसके लिए तैयार नहीं हुए.

दुबई जेल में बंद है इस एक्टर की वाइफ, टीवी पर देख हुआ था प्यार

दुबई जेल में बंद है इस एक्टर की वाइफ, टीवी पर देख हुआ था प्यार टीवी एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी लगभग एक महीने से दुबई के जेल में बंद हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने वहां किसी सरकारी अधिकारी को धमकाया था, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement