Budget 2020 पर भारी पड़े आसिम रियाज, Bigg Boss कंटेस्टेंट #AsimForTheWin टॉप पर ट्रेंड

Bigg Boss 13 आसिम रियाज बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. आज जब देशभर के लोगों की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं तो ऐसे में भी आसिम टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement
आसिम रियाज आसिम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

देशभर के लोगों कि निगाहें इस समय बजट 2020 में पर टिकी हुई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर बजट को लेकर #Budget2020, #IncomeTax जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स आसिम रियाज 2020 के बजट को पछाड़कर ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं. 45 मिनट के अंदर #AsimForTheWin के 1 मिलियन ट्वीट किए गए हैं. जो बढ़ते ही जा रहे हैं.

Advertisement

बजट 2020 के बीच टॉप पर ट्रेंड आसिम रियाज-

ट्विटर पर आसिम के लिए उनके फैन्स की दीवानगी साफ तौर पर देखी जा सकती है. #AsimForTheWin ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. आसिम की पॉपुलैरिटी ने सोशल मीडिया पर बजट 2020 को भी पीछे छोड़ दिया है.

टास्क में हुई धक्का-मुक्की से बेहोश हुईं हिमांशी, गोद में उठाकर भागे आसिम

बिग बॉस 13 के फिनाले से कुछ ही दिन पहले जब देश में 2020 क बजट पेश किया जा रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड होना अपने आप में ही अहम है. आसिम रियाज के फैन्स उन्हें शो का विनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आसिम बिग बॉस के सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाले कंटेस्टेंट्स में अपना नाम दर्ज करा चुके है.

Advertisement

Bigg Boss 13: पारस को माहिरा का पप्पू मानते हैं शहनाज के भाई, कहा- लड़कियों के पैसों पर जीते हो

बिग बॉस के फैन्स समेत टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक आसिम को शो का विनर बता रहे हैं और  #AsimForTheWin ट्रेंड करा रहे हैं. एक यूजर ने आसिम की तारिफ करते हुए लिखा- अच्छी चीजें सिर्फ उन्हीं के साथ होती हैं, जो विश्वास करना, कोशिश करना, नई चीजें सीखना और ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना नहीं छोड़ते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement