Shocking! बाहुबली-RRR के सिनेमैटोग्राफर की पत्नी का निधन, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर ने ली जान

डायरेक्टर एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म RRR के सिनेमैटोग्राफर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी रूही का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी जान चली गई है.

Advertisement
अनुष्का शेट्टी, प्रभास, रूही, केके सेंथिल कुमार अनुष्का शेट्टी, प्रभास, रूही, केके सेंथिल कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

डायरेक्टर एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म RRR के सिनेमैटोग्राफर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी रुहीनाज उर्फ रूही का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी जान चली गई है.

कौन थीं रूही?

रूही पेशे से एक योग इंस्ट्रक्टर थीं. उन्होंने प्रभास, अनुष्का शेट्टी के साथ अन्य सेलेब्स के साथ काम भी किया था. जानकारी के मुताबिक, रूही तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित KIMS अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थीं. वहां उनका इलाज चल रहा था. रूही को काफी हेल्थ इश्यू थे. लेकिन उनकी मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से हुई.

Advertisement
केके सेंथिल कुमार और उनकी पत्नी रूही

सिनेमैटोग्राफर की टीम ने जारी किया बयान

सेंथिल की टीम ने रूही के निधन को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया था. इसमें लिखा था, 'सिनेमैटोग्राफर सेंथिल की पत्नी रूही का गुरुवार दोपहर 2 बजे निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 9 बजे जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में होगा.' कपल के फैंस रूही के निधन से काफी दुखी है. कुछ यूजर्स ने रूही और सेंथिल कुमार की पुरानी फोटोज को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद किया है.

ऐसे हुई थी मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूही मुंबई की रहने वाली थीं. वहीं सेंथिल सिकंदराबाद से हैं. काम की वजह से रूही हैदराबाद गई थीं, जहां कॉमन फ्रेंड्स की वजह से उनकी मुलाकात सेंथिल से हुई. दोनों एक दूसरे से एकदम अलग थे, फिर भी उन्हें प्यार हो गया. जून 2009 में उन्होंने शादी की और शादी के बाद रूही हैदराबाद शिफ्ट हो गई थीं. इस शादी से दोनों के दो बेटे हैं. हाल ही में, सेंथिल ने पत्नी का ख्याल रखने के लिए छुट्टियां ली थीं.

Advertisement

राजमौली के खास हैं केके सेंथिल कुमार

केके सेंथिल कुमार की बात करें तो वो लंबे वक्त से डायरेक्टर एसएस राजमौली की टीम का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों ने साथ मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. राजमौली के काम को पसंद करने वाले लोग अक्सर सेंथिल कुमार की भी तारीफ करते और उन्हें क्रेडिट देते हैं. सेंथिल और राजमौली ने साथ मिलकर फिल्म RRR, बाहुबली, बाहुबली 2, मगाधीरा, अरुंधती, यमडोंगा और छत्रपति संग अन्य फिल्मों में काम किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement