Film wrap: दादू ऋषि कपूर की गोद में पोती राहा, 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने से टूट गए थे आमिर

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर, भट्ट परिवार और कपूर खानदान की लाडली हैं. रणबीर-आलिया की बेटी हर किसी की आंखों का तारा हैं.

Advertisement
ऋषि कपूर, राहा कपूर ऋषि कपूर, राहा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बेटी राहा के लिए रणबीर और आलिया का प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों अक्सर ही मीडिया इंटरेक्शन में अपनी बेटी पर प्यार लुटाते दिखते हैं. इसके अलावा लाल सिंह चड्ढा फिल्म के फ्लॉप होने का आमिर खान को गहरा सदमा लगा था. 

दादू ऋषि कपूर की गोद में पोती राहा, फोटो देख इमोशनल हुईं नानी-दादी, नीतू बोलीं- हमारा दिल...
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर, भट्ट परिवार और कपूर खानदान की लाडली हैं. रणबीर-आलिया की बेटी हर किसी की आंखों का तारा हैं. 

Advertisement

दूसरी शादी को नहीं हुआ 1 साल, पति से तलाक ले रही एक्ट्रेस! बोली- तय कर लिया...
पिछले दो दिनों से दलजीत कौर के तलाक की खबरें चल रही हैं. पर एक्ट्रेस अब जाकर इन खबरों पर रिएक्ट किया है. 

ऐश्वर्या को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस बनीं संन्यासी, ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ गुजार रहीं ऐसी जिंदगी
ग्लैमर वर्ल्ड में हर रोज कोई ना कोई मॉडल या एक्टर बनकर एंट्री लेता है. इनमें से कई लोगों के सपने पूरे होते हैं. वहीं कुछ इंडस्ट्री छोड़कर संन्यास की राह पर चले जाते हैं. 

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से टूट गए थे Aamir Khan, फिल्मों से लिया ब्रेक, Kiran Rao बोलीं- उनके DNA में है...
लाल सिंह चड्ढा फिल्म के फ्लॉप होने का आमिर खान को गहरा सदमा लगा था. उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. किरण राव ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि कैसे वो इस फेल्योर से उबर पाए थे और कैसे उन्होंने अपने अंदर कड़वाहट नहीं आने दी थी. साथ ही बताया कि क्यों उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

Advertisement

वरुण धवन की बेबी जॉन से यामी की आर्टिकल 370 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के टीजर-ट्रेलर
फरवरी के महीने की शुरुआत से अभी तक कई बढ़िया फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं. वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन का पहला लुक भी फैंस को देखने मिला. वहीं यामी गौतम की आर्टिकल 370 का ट्रेलर भी इस हफ्ते आ गया है. आइए आपको दिखाएं इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement