इस एक्ट्रेस के साथ रिलीज हुआ पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना, वीडियो वायरल

पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'तोहरी सुरतिया' सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही छा गया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा रखने वाले पवन सिंह के इस गाने में उनके साथ शहर अफशा नजर आ रही हैं.

Advertisement
Pawan Singh and Sahar Afsha Bhojpuri Song Tohari Suratiya Pawan Singh and Sahar Afsha Bhojpuri Song Tohari Suratiya

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'तोहरी सुरतिया' सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही छा गया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा रखने वाले पवन सिंह के इस गाने में उनके साथ शहर अफशा नजर आ रही हैं. यह गाना सुपरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म घातक का है.

इस गाने को पवन सिंह ने गाया है और छोटे बाबा ने इसका संगीत दिया है. वहीं, इस गाने को प्रकाश बरौद ने लिखा है. यू-ट्यूब पर यह गाना छाया हुआ है. इसे अभी 12 दिनों में करीब 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं. यह एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है. 

Advertisement

हालांकि, अभी इस गाने का पूरा वीडियो रिलीज नहीं किया गया है. बल्कि Enterr10 Rangeela नाम के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने में कहीं-कहीं वीडियो सीन इस्तेमाल किए गए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस गाने का पूरा वीडियो भी रिलीज किया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इस गाने में दिखे वीडियो सीन्स में पवन सिंह और शहर अफशा की केमिस्ट्री बेहतरीन दिख रही है. हालांकि, शहर अफशा भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम नजर आई हैं. लेकिन इस गाने में पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी कमाल की लग रही है. 

देखिए पवन सिंह का वायरल हो रहा यह नया गाना....

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement