Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने 24 घंटे में बनाया रिकॉर्ड, वीडियो ने लूटा फैंस का दिल

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: गाने का टाइटल है 'नाच के मलकिनी'. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में 1 मिलियन व्यूज मिल गए थे. दो दिनों में यह गाना 55 लाख से ज्यादा व्यूज पा चुका है.

Advertisement
Khesari Lal Yadav New Song Khesari Lal Yadav New Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के नए गाने ने रिलीज के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. गाने का टाइटल है 'नाच के मलकिनी'. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में 1 मिलियन व्यूज मिल गए थे. वहीं, 24 घंटे में गाने का वीडियो 3 मिलियन व्यूज के पार जा चुका था. दो दिनों में यह गाना 55 लाख से ज्यादा व्यूज पा चुका है.

Advertisement

खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना नाच के मलकिनी सारेगामा हम भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह गाने का शूट काफी महंगा बताया जा रहा है. गाने का वीडियो देखकर इसकी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. रिलीज के साथ ही यह वीडियो तहलका मचा रहा है. 

गाने की शुरुआत जबरदस्त तरीके से होती है. गाना खेसारी की आवाज में एक डायलॉग के साथ शुरू होता है. गाना एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है.

इससे पहले भी पाखी हेगड़े और खेसारी साथ नजर आ चुके हैं. इस गाने के वीडियो में भी लोग इन दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement