Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

राम चरण दुनिया से क्यों छि‍पाना चाहते हैं बेटी का चेहरा? पत्नी उपासना ने बताई वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/7

तेलुगू सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी शादी के नौ सालों बाद माता-पिता बने थे. उनके घर साल 2023 में एक बेटी ने जन्म लिया था जिसका नाम कपल ने क्लिन कारा रखा था.

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

  • 2/7

राम चरण और उनकी पत्नी ने पिछले दो सालों में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ कई फोटोज शेयर किए हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया. अब एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी ने बेटी क्लिन के चेहरा दिखाने वाली बात पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

  • 3/7

उपासना ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बेटी का चेहरा दिखाने की बात पर कहा, 'मुझे नहीं पता. दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और माता-पिता होने के नाते बहुत से हादसे हमें डराते हैं. लेकिन हम बच्चे को जीने की आजादी भी देना चाहते हैं.'

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

Advertisement
  • 4/7

'एयरपोर्ट जाते समय या ऐसी ही चीजों के दौरान उसका चेहरा ढकना. ये मां, बच्चे, पिता और आसपास के सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा काम है. इसलिए मुझे नहीं पता कि हम सही काम कर रहे हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल हम जहां हैं, खुश हैं.'

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

  • 5/7

राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी एक स्टार वाइफ के अलावा प्रोफेशनल फील्ड में भी एक्टर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं. मां होने के साथ-साथ वो अपने हेल्थकेयर बिजनेस को भी अच्छे से चलाती हैं.

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

  • 6/7

बता दें कि उपासना कामिनेनी और राम चरण एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे. दोनों ने काफी वक्त एकसाथ बिताया, जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी रचाई.

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

Advertisement
  • 7/7

बात करें राम चरण के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी अगली फिल्म 'पेड्डी' है जिसका शूट फिलहाल जारी है. ये फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी जिसका टीजर भी कुछ महीनों पहले आ चुका है.

Photo: Instagram @upasanakaminenikonidela

Advertisement
Advertisement