थाई हाई स्लिट ड्रेस में 'Spider-Man No Way Home' एक्ट्रेस, फैंस हुए इम्प्रेस

एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं. हर एक्टर के लिए रेड कार्पेट इवेंट, फिल्म का प्रीमियर डे, अवार्ड फंशन काफी मायने रखता हैं क्योकि असल में तब फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस को जज करते हैं. हर एक्ट्रेस इन इवेंट में हमेशा स्टाइलिश और अनोखे लुक में नजर आती हैं.   

Advertisement
थाई हाई स्लिट ड्रेस में 'Spider-Man No Way Home' एक्ट्रेस, फैंस हुए इम्प्रेस थाई हाई स्लिट ड्रेस में 'Spider-Man No Way Home' एक्ट्रेस, फैंस हुए इम्प्रेस

aajtak.in

  • ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • Spider-Man: No Way Home प्रीमियर
  • Zendaya स्पाइडर ड्रेस
  • फिल्म के प्रीमियर पर छाईं zendaya

Spider-Man No Way Home फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज है. एक्साइटमेंट का आलम है . इसी बीच हाल ही में लॉस एंजिल्स में फिल्म का प्रीमियर रखा गया जिसमें फिल्म से सभी स्टार्स, को-स्टार्स अच्छी से अच्छी ड्रेसेस पहनकर पहुंचे, लेकिन सभी में सेंटर ऑफ अटरेक्शन बनीं Zendaya. प्रीमियर के दौरान सबकी नजर उन्हीं पर थी और इसकी वजह थी उनकी ड्रेस.

Advertisement

Zendaya की ड्रेस को देखकर ही पता लगाया जा सकता है कि वह किस फिल्म के प्रीमियर के लिए आईं हैं. Zendaya ने आउटफिट में स्पाइडर नेट में डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हुई थी. और उनकी फिल्म भी Spider-Man पर ही आधारित है. Zendaya के इस अनोखे आइडिया को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया. 

स्पाइडर लुक में आईं नजर

Zendaya की यह बैकलेस थाई हाई स्लिट ड्रेस ने शो के दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच किया. इस ड्रेस के साथ उनकी हेयरस्टाइल भी काफी यूनीक है. साथ ही उनका ब्लैक मास्क लुक को कंप्लीट कर रहा है. रिपोर्टस के अनुसार यह स्पाइडर ड्रेस वैलेंटिनो के क्रिएटिव डायरेक्टर पियरपोलो पिसीओली द्वारा डिजाइन की गई है और लॉ रोच द्वारा इसे स्टाइल किया गया था.

हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिर नहीं होंगे शाहरुख के बेटे आर्यन खान, कोर्ट ने दी बड़ी राहत 

Advertisement

टॉम हॉलेंड के साथ खिचवाईं तस्वीरें

इवेंट के दौरान  Zendaya अपने को-एक्टर, रूर्मड बॉयफ्रेंड टॉम हॉलेंड के साथ पोज देती नजर आई हैं. साथ में दोनों मुस्कुराते हुए काफी अच्छे लग रहे थे. दोनों को रेड कार्पेट पर भी साथ में कई बार देखा गया हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की हैं. 

ड्रेसिग स्टाइल बना फिल्म के प्रमोशन का तरीका

Zendaya का यह पहला स्पाइडर-मैन-लुक नहीं है. इससे पहले लंदन के एक फोटोशूट के लिए उन्होंने स्पाइडरवेब इयररिंग्स पहने थे. Zendaya का यह अनोखा अंदाज फैंस का दिल छू रहा है. साथ ही उनका फिल्म को प्रमोट करने का यह तरीका काफी अच्छा और अलग है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement