फैमिली संग समर वेकेशन पर सोहा अली खान, नातिन के साथ कैरम खेलती दिखीं शर्मिला टैगोर

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैमिली वेकेशन की कई खास तस्वीरें शेयर की हैं. सोहा अली खान ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से एक फोटो में शर्लिमा टैगोर अपनी क्यूट नातिन इनाया संग कैरम बोर्ड खेलती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, इनाया शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, इनाया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • देहरादून में फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रहीं सोहा
  • सोहा की बेटी संग मस्ती, शर्मिला टैगोर ने खेला कैरम

एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी मां और लिटिल एंजेल इनाया संग देहरादून में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. देहरादून के सुहाने मौसम और खूबसूरती के बीच सोहा और शर्मिला टैगोर लिटिल इनाया के साथ अपने हर पल को यादगार बना रही हैं और खूब मस्ती कर रही हैं. सोहा के फैमिली हॉलीडे की क्यूट फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं, जिनपर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

खास है फैमिली संग सोहा की समर वेकेशन

सोहा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैमिली वेकेशन की कई खास तस्वीरें शेयर की हैं. सोहा की तस्वीरों में वो अपनी लाडली बेटी और मां संग समर वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. अपनी एक फोटो में सोहा अपनी प्रिंसेस संग पिंक आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई भी देखी जा सकती हैं. सोहा की फोटो के बैकग्राउंड में हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच सनसेट का दिलकश नजारा किसी को भी क्रेजी कर सकता है. 

बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुईं Sunny Leone, पति को किया Liplock, फिर यूं काटा केक 

शर्मिला टैगोर ने इनाया संग खेला कैरम बोर्ड

सोहा की सभी फोटोज यूं तो अपने आप में ही बेहद खास हैं. लेकिन एक तस्वीर पर हर किसी का दिल आ गया है और वो है शर्मिला टैगोर संग लिटिल इनाया की मस्ती. जी हां, सोहा अली खान ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से एक फोटो में शर्लिमा टैगोर अपनी क्यूट नातिन इनाया संग कैरम बोर्ड खेलती हुई नजर आ रही हैं. नानी संग क्यूट इनाया का प्ले टाइम फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस शर्लिम टैगोर और इनाया की क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा हो रहे हैं. 

बिकिनी में 'दंगल गर्ल' Sanya Malhotra का दिलकश अंदाज, मछलियों-कछुए के बीच लिए स्कूबा डाइविंग के मजे 

Advertisement

एक फोटो में इनाया झूले के मजे लेते हुए देखी जा सकती हैं, जबकि सोहा अली खान इनाया के पास खड़े होकर अपनी लाडली बेटी को कंपनी दे रही हैं. सोहा की तस्वीरों में तीन जनरेशन को एक साथ देखकर किसी का भी दिल खुशी से बाग-बाग हो सकता है. 

 

मां और बेटी संग सोहा अली खान की समर वेकेशन तस्वीरों ने तो फैंस के दिलों को जीत लिया है आप भी बताएं नानी-नातिन की क्यूट बॉन्डिंग देखकर आपको कितना मजा आया?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement