आर्यन के लिए बॉडीगार्ड हायर करेंगे Shah Rukh Khan, बेटे Aryan Khan को मन्नत से दूर रखने का प्लान

खबर है कि शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड रखने का फैसला किया है. शाहरुख खान के साथ उनके बॉडीगार्ड हमेशा साये की तरह रहते हैं. अब आर्यन खान के पास भी अपना बॉडीगार्ड होगा. इसके अलावा खबर ये भी है कि शाहरुख खान बेटे आर्यन खान को दिवाली के बाद मन्नत से दूर करने के बारे सोच रहे हैं.

Advertisement
आर्यन खान, गौरी खान, शाहरुख खान आर्यन खान, गौरी खान, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • आर्यन के लिए प्राइवेट बॉडीगार्ड रखेंगे शाहरुख
  • बेटे को मन्नत से अलीबाग भेज रहे शाहरुख
  • दिसंबर में शुरू करेंगे फिल्मों पर काम

शाहरुख खान और गौरी खान अपने बड़े बेटे आर्यन खान के स्वास्थ्य और प्रोटेक्शन को लेकर पहले से ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गए हैं. आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने और जेल जाने के बाद शाहरुख और गौरी बेहद परेशान थे. अब बेटे के घर वापस लौटने के बाद दोनों ने बड़े निर्णय लिया हैं, जिससे वह बेटे को सुरक्षित रखने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

आर्यन के लिए रखा जाएगा बॉडीगार्ड

अब खबर है कि शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड रखने का फैसला किया है. शाहरुख खान के साथ उनके बॉडीगार्ड हमेशा साए की तरह रहते हैं. अब आर्यन खान के पास भी अपना बॉडीगार्ड होगा. बॉलीवुड लाइफ ने इस बारे में सूत्र के हवाले से बताया है, 'शाहरुख इस पूरे वाकये से अंदर तक हिल गए हैं. वह सोच रहे हैं कि अगर आर्यन के पास अपना बॉडीगार्ड होता तो शायद ये बात इतनी ना बढ़ती. रवि की तरह वह आर्यन का ध्यान रखता. शाहरुख, आर्यन के लिए जल्द से जल्द बॉडीगार्ड रखने का मन बना चुके हैं.'

आर्यन खान के ड्रग्स केस पर बोले Shatrughan Sinha, 'भाग्यशाली हूं मेरे बच्चे इन चीजों में नहीं'

मन्नत से दूर होंगे आर्यन खान 

Advertisement

इसके अलावा खबर ये भी है कि शाहरुख खान बेटे आर्यन खान को दिवाली के बाद मन्नत से दूर करने के बारे सोच रहे हैं. ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद आर्यन खान को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा करवाना पड़ा था. शर्त के मुताबिक, आर्यन बिना इजाजत मुंबई या भारत से बाहर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान, आर्यन को अपने अलीबाग वाले फार्महाउस में शिफ्ट कर देंगे.

आर्यन खान के लिए अक्टूबर का महीना काफी मुश्किलों भरा रहा है. शाहरुख और गौरी चाहते हैं कि उन्हें मीडिया की नजरों से ब्रेक मिले और वह खुद पर ध्यान दे पाएं. इसीलिए आर्यन खान को दिवाली के बाद अलीबाग भेजा जा रहा है. अलीबाग में शाहरुख खान का आलीशान फार्महाउस है. अलीबाग में बेटे को भेजने में कोई दिक्कत वाली बात भी है. ऐसे में शाहरुख चाहते हैं कि अपने ट्रॉमा को दूर करने के लिए आर्यन अलीबाग में रहें.

भाई आर्यन को बेल मिलने के बाद बहन Suhana Khan ने दोस्तों संग की Halloween पार्टी

दिसंबर में दोबारा काम शुरू करेंगे शाहरुख

बेटे को फंसे होने की वजह से शाहरुख खान का काम रुक गया था. वह फिल्म पठान और डायरेक्टर Atlee की फिल्म को बीच में छोड़कर आए थे. इसे लेकर खबर है कि शाहरुख खान, दिसंबर के महीने में काम दोबारा शुरू करेंगे. अभी शाहरुख परिवार के साथ दिवाली मनाने वाले हैं. इसके बाद पूरा परिवार कुछ समय के लिए अलीबाग में आर्यन खान के साथ रहेगा. शाहरुख के काम शुरू करने के बाद गौरी खान और छोटे बेटे अबराम, आर्यन के साथ अलीबाग में ही रहेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement