शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. आर्यन के जेल जाने का असर मुंबई में उनके परिवार के साथ-साथ न्यूयॉर्क में पढ़ रही छोटी बहन सुहाना खान पर भी पड़ा था. सभी आर्यन खान के लिए परेशान थे. लेकिन अब आर्यन खान घर वापस लौट गए हैं और चीजें नॉर्मल हो गई हैं. ऐसे में सुहाना खान ने दोस्तों के साथ पार्टी की.
सुहाना ने दोस्तों संग की पार्टी
आज 31 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में Halloween मनाया जा रहा है. ऐसे में शनिवार की रात सुहाना खान और उनके दोस्त अपने बेस्ट भूतिया आउटफिट में ड्रेसअप होकर पार्टी करने निकले थे. इस पार्टी की फोटोज सुहाना की दोस्त प्रियंका ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ ही उन्होंने सुहाना खान को गले लगाते हुए फोटो शेयर की है.
फोटो में सुहाना खान आसमानी रंग के आउटफिट नजर आ रही हैं. उनका मेकउप और हेयरस्टाइल काफी सुंदर लग रहा है. प्रियंका और सुहाना के साथ उनकी दोस्त नैना भी हैं. तीनों काफी अच्छी लग रही हैं. प्रियंका की पोस्ट पर सुहाना ने कमेंट किया, 'आई लव यू.'
आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने लॉ एजेंसीज पर साधा निशाना, केस पर की खुलकर बात
कई हफ्तों के बाद यह पहली बार है जब सुहाना खान ने अपने बारे में कुछ पोस्ट किया है. इससे पहले वह भाई आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए थीं. भाई को जमानत मिलने के बाद सुहाना ने अपनी बचपन की फोटो के कोलाज को शेयर किया था. इस कोलाज में शाहरुख खान भी आर्यन और सुहाना के साथ नजर आए थे.
हेल्थ चेकअप, काउंसलिंग, डाइट...आर्यन खान के लिए शाहरुख-गौरी ने तैयार किया खास रूटीन!
आर्यन खान को 28 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में हाई कोर्ट से जमानत मिली है. उनकी जमानती को शाहरुख की दोस्त जूही चावला थीं. आर्यन के घर वापस जाने की बात करते हुए जूही चावला ने खुशी भी जताई थी. बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर आर्यन और शाहरुख को बधाई दी थी.