भोजपुरी स्टार Samar Singh ने पान शॉप पर बैठकर सबको लगाया चूना, पर क्यों?

भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने देसी ठाठ के लिये जाने जाते हैं. लेटेस्ट वीडियो में भी वो देसी अंदाज में पान की गुमटी पर बैठकर लोगों के लिये पान बनाते दिखाई दे रहे हैं. ट्राउजर और टी-शर्ट पहनकर वो जिस तरह छोटी सी पान की गुमटी में बैठ हैं, उसे देख कर लग रहा है कि वो ये काम करने में काफी उस्ताद हैं.

Advertisement
समर सिंह समर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • समर सिंह का वायरल वीडियो
  • पान की गुमटी में बैठे दिखे पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के  पॉपुलर एक्टर समर सिंह (Samar Singh) अकसर ही अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं. पर इस बार समर सिंह अपने गाने को लेकर नहीं, बल्कि एक खास वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में समर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोगों को चूना लगाते दिख रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा स्टार आखिर लोगों को चूना कैसे लगा सकता है, तो चलिये आपको ये भी दिखा देते हैं.

Advertisement

समर सिंह ने लगाया चूना 
समर सिंह भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. अब अगर इतने बड़े स्टार को पान की शॉप पर बैठकर चूना लगाते देखा जायेगा, तो हर किसी का शॉक होना बनता है. पर घबराइये नहीं. आपके फेवरेट स्टार ने कोई गलती नहीं की है. बस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. 

Sapna Choudhary Fees: चंद घंटों में इतने लाख रुपये कमाती हैं सपना चौधरी, जीती हैं आलीशान लाइफ

भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने देसी ठाठ के लिये जाने जाते हैं. लेटेस्ट वीडियो में भी वो देसी अंदाज में पान की गुमटी पर बैठ कर लोगों के लिये पान बनाते दिखाई दे रहे हैं. ट्राउजर और टी-शर्ट पहनकर वो जिस तरह छोटी सी पान की गुमटी में बैठ हैं, उसे देख कर लग रहा है कि वो ये काम करने में काफी उस्ताद हैं. समर सिंह के साथ वीडियो में कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Sabki Baaratein Aayi Bhojpuri Song: याद है उर्मिला-सलमान का 'सबकी बारातें आईं' गाना? अब आया भोजपुरी वर्जन

वीडियो में समर सिंह का देसी अंदाज देखना काफी मजेदार रहा, लेकिन उससे भी ज्यादा मजेदार है वीडियो में बजने वाला गाना. समर सिंह के वीडियो में बैकग्राउंड में ‘तुम तो धोखेबाज हो’ (Tum Toh Dhokebaaz Ho) गाना चल रहा है, जिसे पवन सिंह अपने अंदाज में गुनगुनाते दिख रहे हैं. पान की गुमटी वाला वीडियो शेयर करते हुए वो लिखते हैं, 'समर पान भंडार… तुम तो धोखेबाज हो’. भोजपुरी एक्टर का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वैसे एक बात माननी पड़ेगी कि देसी ठाठ दिखा कर एक्टर को सबका दिल जीतना बखूबी आता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement