Remo D' Souza brother in law death: रेमो डिसूजा के साले का निधन, घर पर मिला शव, बहन बोली- कभी माफ नहीं करूंगी

जैसन की बहन लिजेल डिसूजा और उनका पूरा परिवार ये खबर सुनकर शॉक्ड है. लिजेल ने इंस्टा स्टोरी पर भाई की फोटो शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है. लिजेल ने भाई की फोटो पर लिखा- क्यों???? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी.

Advertisement
रेमो डिसूजा अपनी पत्नी के साथ रेमो डिसूजा अपनी पत्नी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • सदमे मे रेमो डिसूजा की पत्नी का परिवार
  • रेमो डिसूजा के साले ने ली अंतिम सांस

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी को बड़ा झटका लगा है. बात ही कुछ ऐसी है. कोरियोग्राफर और उनकी पत्नी का परिवार सदमे में है. रेमो डिसूजा की पत्नी के भाई यानी उनके साले जैसन वाटकिंस अब इस दुनिया में नहीं रहे. जैसन मिलात नगर स्थित अपने घर पर मृत पाए गए.

भाई से नाराज लिजेल डिसूजा, लिखी इमोशनल पोस्ट

Advertisement

जैसन की बहन लिजेल डिसूजा और उनका पूरा परिवार ये खबर सुनकर शॉक्ड है. लिजेल ने इंस्टा स्टोरी पर भाई की फोटो शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है. लिजेल ने भाई की फोटो पर लिखा- क्यों???? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी. दूसरी फोटो में लिजेल ने भाई के साथ बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा- क्यों. तीसरी फोटो में लिजेल ने अपनी मां से फेल होने पर माफी मांगी है.

Gehraiyaan Trailer Release: लव-लस्ट के बीच फंसे दीपिका-सिद्धांत, क्या होगा उलझे रिश्तों की कहानी का अंजाम?

लिजेल की पोस्ट
लिजेल की पोस्ट

लिजेल की ये पोस्ट बताती हैं कि उन्हें कितना गहरा धक्का लगा है. अपने भाई को खोने का दर्द लिजेल की बेबस हालत ये पोस्ट साफ बयां करती है. भाई के इस कदम पर लिजेल की नाराजगी भी समझ आती है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसन के शव को कूपर अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. जैसन के मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement

कभी Kapil Sharma Show को कहा शर्मनाक, अब उसी शो में गेस्ट बने 'Taarak Mehta', हुए ट्रोल

लिजेल की पोस्ट

जीजा रेमो संग काम करते थे जैसन

लिजेल और रेमो फिलहाल गोवा में हैं. वहां पर वे किसी शादी अटेंड करने गए थे. जैसन की बात करें तो वे कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. रेमो डिसूजा के प्रोजेक्ट में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement