साउथ सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अलग होने का ऐलान करके सभी को शॉक कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही धनुष और ऐश्वर्या ने अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया. दोनों ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि अपने रास्ते अलग कर रहे हैं. अब धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने कपल के तलाक की बात को झुठला दिया है. उन्होंने कहा कि यह 'परिवार की लड़ाई' है.
धनुष के पिता ने झुठलाई बात
एक न्यूजपेपर से बात करते हुए धनुष के पिता ने कहा कि धनुष और ऐश्वर्या के बीच अनबन हुई है. उन्होंने कहा, ''धनुष और ऐश्वर्या का तलाक नहीं हुआ है. यह बस एक लड़ाई है जो दोनों के विचार अलग होने की वजह से हुई है. तो यह रोजमर्रा की पारिवारिक लड़ाई है. अभी दोनों शहर से बाहर हैं और हैदराबाद में रह रहे हैं. मैंने फोन पर दोनों से बात की है और उन्हें सलाह भी दी है.''
Dhanush-Aishwarya Net Worth: करोड़ों में है दोनों की कमाई, एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं धनुष
ऐश्वर्या-धनुष ने किया था ऐलान
धनुष और ऐश्वर्या ने 17 जनवरी को ज्वॉइंट स्टेटमेंट में अलग होने का ऐलान किया था. स्टेटमेंट में लिखा था, ''18 साल हम दोस्त, कपल, माता-पिता और एक दूसरे के शुभचिंतक बनकर साथ रहे हैं. यह सफर आगे बढ़ने, एक दूसरे को समझने, समायोजन और अनुकूलन का रहा है. आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या और मैंने बतौर कपल अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. हमारे निर्णय को समझें और हमें प्राइवेसी दें.''
Dhanush-Aishwarya divorce: क्यों 18 साल बाद टूटा धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता, इंसाइडर ने बताई असली वजह
ऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं. धनुष और ऐश्वर्या ने 18 नवंबर 2004 को शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है. यात्रा का जन्म 2006 में हुआ था. वहीं लिंगा, 2010 में पैदा हुए थे. धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही अपने बेटों के बेहद करीब हैं.