इस एक्टर के सिंगल होने पर दूसरी शादी का सोच सकती हैं Priyanka Chopra?

प्रियंका चोपड़ा ने उस शख्स का नाम बताया जो निक के अलावा उनका दिल जीत सकता है. सिर्फ वो ही शख्स प्रियंका को निक से चुरा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं किसी और से शादी नहीं करना चाहूंगी. मैं सीरियस हूं. जब तक क्रिस हेम्सवर्थ अचानक से सिंगल नहीं हो जाते. चीजें बदल सकती हैं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • प्रियंका ने किया पति निक को रोस्ट
  • प्रियंका ने बताया कौन चुरा सकता है उनका दिल
  • इस हॉलीवुड एक्टर की दीवानी हैं प्रियंका

नेटफ्लिक्स पर 23 नवंबर को स्ट्रीम हुए जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट शो की काफी चर्चा हो रही है. इस कॉमेडी स्पेशल में प्रियंका चोपड़ा ने जिन मुद्दों पर पति निक जोनस को रोस्ट किया है, वे हेडलाइंस में बने हुए हैं. देसी गर्ल ने पति के करियर पर सवाल उठाए, वहीं एज गैप पर भी कमेंट किया. प्रियंका ने पति को रोस्ट करते हुए ये भी कहा कि अगर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ सिंगल हुए तो वे उनसे शादी कर लेंगी.

Advertisement

इस एक्टर से शादी करना चाहेंगी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने उस शख्स का नाम बताया जो निक के अलावा उनका दिल जीत सकता है. सिर्फ वो ही शख्स प्रियंका को निक से चुरा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा- जब निक से शादी की थी तो हर कोई हैरान था. मेरी शादी पब्लिसिटी स्टंट लगी थी. एक्ट्रेस ने कहा- मैं किसी और से शादी नहीं करना चाहूंगी. मैं सीरियस हूं. जब तक क्रिस हेम्सवर्थ अचानक से सिंगल नहीं हो जाते. चीजें बदल सकती हैं. प्रियंका की ये बात सुन निक जोनस हंसने लगते हैं.

क्रिस हेम्सवर्थ को हॉलीवुड का सुपरगॉड थॉर कहा जाता है. वे शादीशुदा हैं. हेम्सवर्थ को लेकर लड़कियों में काफी क्रेज है. उनके गुल लुक्स की लड़कियां दीवानी हैं.

क्या न्यूयॉर्क छोड़ रहीं Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan? पोस्ट में दिया हिंट
 

Advertisement

निक के करियर का उड़ाया मजाक

पति निक जोनस के करियर का मजाक उड़ाते हुए प्रियंका चोपड़ा बोलीं-  निक और मेरे बीच 10 साल का फासला है, 90 के दशक के कई पॉप कल्चर रिफरेंस हैं जो वो नहीं समझता है और मुझे उसे समझाना पड़ता है. हम एक दूसरे को कुछ बातें सिखाते हैं. हम दोनों एक दूसरे को कुछ ना कुछ सिखाते हैं. निक ने मुझे टिक टॉक यूज करना सिखाया है. वहीं मैंने उन्हें सिखाया कि एक सक्सेसफुल एक्टिंग करियर क्या होता है.

पावर कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, Networth जानकर रह जाएंगे दंग
 

सबसे पॉपुलर जोनस कौन?

जोनस ब्रदर्स को रोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने माना कि वो इंस्टा पर सबसे पॉपुलर जोनस हैं. एक्ट्रेस ने कहा- क्या आपने नोटिस किया जोनस ब्रदर्स ऑनलाइन कितना कुछ पोस्ट करते हैं. क्योंकि उन सबके मिलाकर भी मेरे से कम फॉलोअर्स हैं. इसलिए मेरे हिसाब से मैं इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर जोनस हूं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement