मां बनने के बाद Priyanka Chopra की पहली फोटो, मैगजीन कवर पर छाया गॉर्जियस लुक

मैगजीन कवर की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. वे लैवेंडर और येलो कलर के खूबसूरत गाउंस में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट का एक वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा प्र‍ियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • मैगजीन कवर पर छाईं प्र‍ियंका
  • मां बनने के बाद एक्ट्रेस की पहली तस्वीर

प्र‍ियंका चोपड़ा ने इस साल 22 जनवरी को फैंस को मां बनने की खुशखबरी दी थी. प्र‍ियंका और न‍िक जोनस सरोगेसी के जर‍िए अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. मां बनने की अनाउंसमेंट करने के बाद प्र‍ियंका पहली बार मैगजीन कवर पर नजर आई हैं. इस मैगजीन कवर की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें प्र‍ियंका को देख उनसे नजरें नहीं हटेंगी. 

Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इसी मैगजीन कवर की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. वे लैवेंडर और येलो कलर के खूबसूरत गाउंस में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट का एक वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. प्र‍ियंका के फैंस के लिए यह मैगजीन कवर की तस्वीरें भी किसी तोहफे से कम नहीं हैं.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Twinkle Khanna, मजबूरी में चुना करियर, बोलीं 'मेरी मां सिंगल मदर थीं'

मैगजीन संग इंटरव्यू में पैन्डेम‍िक पर की थी बात 

फोटोज सामने आने से पहले प्र‍ियंका ने मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में पैन्डेमिक पर बातें की थीं. उन्होंने कहा था- 'पैन्डेम‍िक ने जो उथल-पुथल दुन‍िया में मचाई है उसे देखते हुए मुझे लगता है इस मौजूदा वक्त में शांति सबसे ज्यादा जरूरी है. और मैं जानती हूं कि मेरी जिंदगी में यही एक चीज है जिसकी मैं तलाश में हूं.'

Advertisement

'मैं खुद को सिर्फ खुश‍ियों और रोशनी से घेरना चाहती हूं. और मुझे लगता है कि मैं अब इसपर ही फोकस कर रही हूं. एक इंसान के नाते, इसने (पैन्डेम‍िक की स्थ‍ित‍ि) मुझे बदला है, शायद हममें से कईयों को बदला है. मुझे नहीं पता कि मैं पहले जैसा अस्त व्यस्त गत‍ि और दुन‍िया में जी पाऊंगी क‍ि नहीं. जो जरूरी है मैं बस उसे प्राथम‍िकता देना चाहती हूं.'

Janhvi Kapoor ने शेयर की स्टाइलिश फोटो, दिखी एक्ट्रेस के वार्डरोब की झलक

प्र‍ियंका और न‍िक जोनस ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर पेरेंट्स बनने की गुडन्यूज सोशल मीड‍िया के जर‍िए दी थी. उन्होंने सरोगेसी के माध्यम से बच्चे के स्वागत करने की बात भी बताई, साथ ही लोगों से उन्हें प्राइवेसी देने के अपील की थी.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement