लेडी लव Malaika Arora के प्यार में खोये दिखे Arjun Kapoor, Valentine Day पर कही दिल की बात

दुनिया के सारे रस्मों-रिवाज और बंधन तोड़ कर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक हो चुके हैं. अब अर्जुन-मलाइका खुल कर अपने प्यार और रिश्ते पर बात करने लगे हैं. मलाइका अर्जुन के लिये क्या हैं. ये बताने के लिये वैलेंटाइन डे से अच्छा दिन नहीं हो सकता था.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • लेडी लव के लिये अर्जुन की फीलिंग्स
  • अर्जुन की जिंदगी हैं मलाइका

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की प्रेम कहानी से दुनिया वाकिफ है. ये दोनों साथ हों ना हों, लेकिन एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर पहले मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिये प्यारी सी पोस्ट शेयर की. मलाइका की पोस्ट के कुछ ही देर बाद अर्जुन ने भी अपनी लेडी लव के लिये एक मैसेज लिखा है.

Advertisement

मलाइका के लिये अर्जुन की पोस्ट 
दुनिया के सारे रस्मों-रिवाज और बंधन तोड़ कर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक हो चुके हैं. अब अर्जुन-मलाइका खुल कर अपने प्यार और रिश्ते पर बात करने लगे हैं. मलाइका अर्जुन के लिये क्या हैं. ये बताने के लिये वैलेंटाइन डे से अच्छा दिन नहीं हो सकता था. इसलिये लव डे पर अर्जुन ने मलाइका और उनके रिश्ते को चंद शब्दों में बयां किया है. 

Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, तस्वीर से ज्यादा रोमांटिक है कैप्शन

मलाइका के साथ खूबसूरत सी फोटो शेयर करते हुए अर्जुन लिखते हैं, 'जब वो दूर जाती है, तो कोई रोशनी नहीं होती है. जब वो दूर जाती है, तो कोई धूप नहीं होती है. जब वो दूर जाती है, तो कोई रोशनी नहीं होती. जब भी वो दूर जाती है, तो बहुत दूर तलक जाती है.' अर्जुन के कैप्शन से साफ है कि मलाइका के बिना उनकी जिंदगी में खुशियों का कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

V-Day पर 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala को पति Parag पर आया प्यार, दिखी शानदार केमिस्ट्री

मलाइका ने अर्जुन के लिये क्या लिखा?
अर्जुन कपूर से पहले मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोजी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'माइन.' इसके साथ ही एक हार्ट इमोजी भी बनाई थी. ऐसा पहला मौका नहीं है जब कपल ने खुल कर अपने प्यार का इजहार किया है. जब-जब दुनिया ने इनके प्यार पर सवाल खड़े किये हैं. दोनों एक-दूसरे की ताकत बनकर साथ खड़े दिखाई दिये हैं. मलाइका-अर्जुन के प्यार को ढेर सारा प्यार. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement