अपारशक्ति खुराना ने शेयर की बेटी Arzoie संग क्यूट फोटो, हुई वायरल

इस तस्वीर को अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में अपारशक्ति बेड पर लेटे हुए हैं और Arzoie उनके सीने पर सो रही है. अपारशक्ति का चेहरा बता रहा है कि वह थके हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी अर्जियां.' इस तस्वीर पर अपारशक्ति के फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
बेटी के साथ अपारशक्ति खुराना बेटी के साथ अपारशक्ति खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • अपारशक्ति खुराना ने शेयर की बेटी संग फोटो
  • दिखा बाप-बेटी का क्यूट अंदाज
  • वायरल हो रही तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा इन दिनों पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. अपारशक्ति ने अपनी जिंदगी के खास पल की झलक अब फैंस को दी है. उन्होंने अपनी बेटी Arzoie के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आराम फरमाती Arzoie को पिता अपराशक्ति बाहों में थामे नजर आ रहे हैं.

अपारशक्ति ने शेयर की बेटी संग फोटो

Advertisement

इस तस्वीर को अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में अपारशक्ति बेड पर लेटे हुए हैं और Arzoie उनके सीने पर सो रही है. अपारशक्ति का चेहरा बता रहा है कि वह थके हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी अर्जियां.' इस तस्वीर पर अपारशक्ति के फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.

अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति आहूजा ने 27 अगस्त को बेटी Arzoie का दुनिया में स्वागत किया था. ऐसे में आयुष्मान ने भतीजी आरजोई की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. इसके साथ ही आयुष्मान ने लिखा था 'अपार और Arzoie.' आयुष्मान ने जो तस्वीर शेयर की थी, उस तस्वीर में Arzoie पिता अपारशक्ति की गोद में सोती हुई नजर आईं.

फादरहुड पर बोले अपारशक्ति खुराना, भाई आयुष्मान से ली है इंस्पिरेशन

Advertisement

आकृति-अपारशक्ति 7 सालों से हैं साथ

अपारशक्ति और आकृति आहूजा ने साल 2014 में शादी की थी. दोनों ने बेटी के जन्म से पहले प्रेग्नेंसी को छुपाकर रखा था. अपारशक्ति के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. अपारशक्ति दंगल के बाद 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया', 'स्‍त्री', 'लुका छुपी', 'पति पत्‍नी और वो' और 'स्‍ट्रीट डांसर' में भी काम कर चुके हैं. अपारशक्ति खुराना हाल ही में जी5 की हेलमेट में नजर आए थे. इसमें उनके साथ मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement