शादी के बाद Alia Bhatt ने बदली इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो, Ranbir Kapoor आए नजर

Alia Bhatt Instagram Profile Photo: शादी में आलिया भट्ट ने आयवरी और गोल्ड साड़ी पहनी थी, जिसपर तिल्ला वर्क हुआ था. यह डिजाइनर सब्यासाची के कलेक्शन से एक साड़ी थी. हाथ से डाई हुई इस ऑर्गेंजा ड्रेप साड़ी को हैंडवुवन टिशू वेल के साथ आलिया ने कैरी किया था.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • आलिया ने बदली प्रोफाइल फोटो
  • 14 अप्रैल को लिए रणबीर संग फेरे
  • रणबीर की दुल्हनिया बनीं आलिया

Alia Bhatt Instagram Profile Photo: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 14 अप्रैल को शादी की. करीबी दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों ने फेरे लिए. रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो बदल दी है. इस फोटो में रणबीर कपूर संग वह नजर आ रही हैं. दोनों ही अपने वेडिंग आउटफिट में हैं. इंटरनेट पर दोनों की शादी की इनसाइड फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

आलिया ने बदली प्रोफाइल फोटो
आलिया ने जो इंस्टाग्राम पर अपनी और रणबीर कपूर की प्रोफाइल फोटो लगाई है, उसमें दोनों ही सिल्क आयवरी और गोल्ड आउटफिट में नजर आ रहे हैं. शादी का दोनों का यह जोड़ा सब्यासाची ने डिजाइन किया है. आलिया भट्ट से पहले कटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग अपनी शादी की फोटोज प्रोफाइल में लगाई थी. ऐसा मालूम होता है कि यह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ट्रेंड बन गया है. 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: क्या आलिया भट्ट ने शादी के लिए कॉपी किया कंगना रनौत का लुक?

शादी में आलिया भट्ट ने आयवरी और गोल्ड साड़ी पहनी थी, जिसपर तिल्ला वर्क हुआ था. यह डिजाइनर सब्यासाची के कलेक्शन से एक साड़ी थी. हाथ से डाई हुई इस ऑर्गेंजा ड्रेप साड़ी को हैंडवुवन टिशू वेल के साथ आलिया ने कैरी किया था. सब्यासाची के कलेक्शन से ही आलिया ने जूलरी पहनी थी, जो प्योर डायमंड्स और पर्ल्स से बनी थी. 

Advertisement

रणबीर कपूर की हुईं आलिया भट्ट, जश्न में डूबा परिवार, देखें इनसाइड फोटोज

आलिया इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. वहीं, रणबीर कपूर भी कुछ काम नहीं दिखे. रणबीर कपूर ने सिल्क शेरवानी पहनी थी, जिसपर डायमंड बटन्स लगे थे. सिल्क ऑर्गेंजा स्कार्फ और शॉल के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया था. शॉल पर जरी मरोरी का काम हुआ था. सबसे खूबसूरत रणबीर कपूर की कलगी थी, जो अनकट डायमंड्स से बनी थी. इसपर एम्रेल्ड और पर्ल्स भी लगे थे. इसके साथ ही रणबीर ने पर्ल नेकलेस पहना था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement