Alia Bhatt Bridal Look Viral: दुल्हन बनीं आलिया भट्ट, मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए वायरल हुआ ब्राइडल लुक

Alia Bhatt Bridal Look Viral: आलिया भट्ट के साथ सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा भी नजर आ रही हैं. ऑनस्क्रीन हम लोग कई बार आलिया भट्ट को ब्राइडल लुक में देख चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में आलिया भट्ट कितनी खूबसूरत नजर आने वाली हैं, इसका इंतजार हम सभी को है.

Advertisement
आलिया भट्ट, वीना नागड़ा आलिया भट्ट, वीना नागड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • रणबीर की हुईं आलिया
  • वायरल हो रहा आलिया का ब्राइडल लुक
  • 14 अप्रैल को हुई शादी

Alia Bhatt Bridal Look Viral: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फैन्स आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक को देखने के बेताब हो रहे हैं. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर क्या खास पहना है. उनका लहंगा किस रंग का है और किसने डिजाइन किया है. देखा गया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की हर ब्राइड को सब्यासाची ने दुल्हन बनाया है. आलिया भट्ट ने भी इन्हीं को अपनी शादी के आउटफिट के लिए चुना है. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथों पर गाढ़ी मेहंदी रचाए और पिंक लहंगे में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वायरल हुई आलिया की फोटो
आलिया भट्ट के साथ सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा भी नजर आ रही हैं. ऑनस्क्रीन हम लोग कई बार आलिया भट्ट को ब्राइडल लुक में देख चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में आलिया भट्ट कितनी खूबसूरत नजर आने वाली हैं, इसका इंतजार हम सभी को है. कुछ ही देर में कपल अपनी शआदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और ऑफिशियली पति-पत्नी होने की घोषणा करेगा. 

आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक की जो थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है, वह एक सेट की है. किसी ऐड शूट के लिए आलिया भट्ट ने ब्राइडल गेटअप लिया था. उसके साथ उन्होंने हाथों पर मेहंदी लगाई थी. मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा संग आलिया भट्ट ने पोज दिया था. फैन्स को लगा कि यह आलिया भट्ट का रियल लाइफ लुक है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह एक ऐड शूट के दौरान की फोटो है जो वायरल हो रही है. 

Advertisement

आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार

आलिया भट्ट अपने बचपन के क्रश रणबीर कपूर संग शादी रचाने जा रही हैं. दोनों फेरे ले रहे हैं. शादी में करीब 50 लोग मौजूद हैं. यह बेहद ही इन्टिमेट अफेयर है. करण जौहर, आलिया भट्ट का गर्ल स्क्वाड, अयान मुखर्जी, आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी समेत पूरा कपूर खानदान और भट्ट परिवार इस शादी में शामिल हुआ है. 'वास्तु' में आलिया और रणबीर दोनों का फ्लैट है, जहां इनकी शादी हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement