Advertisement

बॉलीवुड

नेता घराने की बहू बनेंगी तारा सुतारिया? वीर संग इटली घूमीं, रोमांटिक वेकेशन की दिखाई झलक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के पावर कपल वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया ने जबसे अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया है, फैंस को लगातार उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों साथ में वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

  • 2/8

तारा ने इंस्टा पर बॉयफ्रेंड वीर संग इटली वेकेशन की रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है. कपल के रोमांटिक गेटवे से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. वे जुलाई में इटली घूमने गए थे.

Photo: Instagram @tarasutaria
 

  • 3/8

वेकेशन की अनसीन फोटोज को अब तारा ने इंस्टा पर शेयर किया है. सीनिक व्यू के साथ कपल का रोमांस भी कैमरे में कैप्चर हुआ है. तारा ने वीर के कैंडिड मोमेंट्स को शेयर किया है.
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

Advertisement
  • 4/8

ढेर सारा लजीज खाना, खूबसूरत नजारों के बीच तारा-वीर ने परफेक्ट हॉलिडे साथ में एंजॉय किया. फैशनेबल तारा फोटोज में स्टनिंग लग रही हैं. उनका लुक और टशन फैंस को दीवाना बना रहा है.
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

  • 5/8

वीर और तारा की केमिस्ट्री दमदार है. इसी साल गणेश चतुर्थी के मौके पर तारा ने वीर संग इंस्टा पर फोटो शेयर कर पब्लिकली अपना रिश्ता कंफर्म किया था.     
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

  • 6/8

मई में तारा-वीर के अफेयर की अटकलें ग्लैमर वर्ल्ड में सुनने को मिली थी. अफवाहों के बीच दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया. कपल ने साथ में रैंप वॉक किया. उनकी इन मुलाकातों ने रिलेशन की खबरों को कंफर्म किया. 
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

Advertisement
  • 7/8

तारा और वीर एक साथ काफी खुश हैं. वीर से पहले तारा कपूर खानदान के लाडले आदर जैन संग रिश्ते में थीं. लेकिन उनका ये रिश्ता जल्द ही टूट गया. अब आदर की शादी हो चुकी है. तारा अपने वीर संग रिलेशन में हैप्पी हैं.
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

  • 8/8

वहीं, वीर कभी सारा अली खान के प्यार में थे. वो शिखर पहाड़िया के भाई हैं. वीर राजनीतिक फैमिली से आते हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे उनके नाना हैं. बॉलीवुड में फिल्म स्काई फोर्स से उन्होंने डेब्यू किया था.
 

Photo: Instagram @tarasutaria
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement