Advertisement

बॉलीवुड

कियारा-सिद्धार्थ की शादी: आलीशान महल में लिए सात फेरे, करोड़ों का खर्च, पहुंचे VIP मेहमान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • 1/11

फिल्म 'शेरशाह' में अपनी केमिस्ट्री से देशभर के फैंस का दिल खुश करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को आखिरकार एक हो गए. कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गया. सभी को दोनों की पहली तस्वीरों का इंतजार है. उससे पहले हम आपको इस शादी से जुड़ी खास बातें बता देते हैं.

  • 2/11

कहा जाता है कि सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म शेरशाह के दौरान प्यार हुआ था. ये रिश्ता समय के साथ और पक्का हुआ और अब दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. ये आलीशान महल कपल की शाही शादी के लिए परफेक्ट वेन्यू बना.

  • 3/11

इस पैलेस के एक कमरे में एक रात बिताने के लिए डेढ़ लाख रुपये खर्च किए. कियारा और सिद्धार्थ ने पैलेस के 84 कमरों को बुक करवाया. आलीशान महल में रहने के साथ मेहमानों को और भी आराम देने की तैयारी की गई.

Advertisement
  • 4/11

पैलेस के आरामदायक और लग्जूरियस रूम्स में समय बिताने के साथ-साथ मेहमानों को स्पा की फैसिलिटी का इंतजाम था. जिससे कपल शादी में मस्ती-मजा करने के साथ-साथ मेहमान रिलैक्स कर सके. 

  • 5/11

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की संगीत सेरेमनी सूर्यगढ़ पैलेस में शानदार अंदाज में की गई थी. महल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

  • 6/11

खाने के मेन्यू के बारे में बात करें तो कपल अपनी शादी में ट्रेडिशनल राजस्थान पकवान जैसे दाल बाटी चूरमा मेहमानों को परोसा गया. इसके अलावा पंजाबी, चाइनीज, थाई और कोरियन खाना भी चखने को मेहमानों को सर्व किए गए. 

Advertisement
  • 7/11

सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग गेस्ट की लिस्ट लंबी भले ही नहीं है, लेकिन उनकी वेडिंग लोकेशन रॉयल जरूर है. शादी में शाहिद कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और करण जौहर शामिल हुए. 

  • 8/11

दुल्हन कियारा आडवाणी के हाथों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी रचाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा जैसलमेर पहुंची हैं. 

  • 9/11

रॉयल शादी करने के बाद सिद्धार्थ और कियारा हनीमून पर नहीं जाएंगे. चर्चा है कि दोनों को अपने परिवारों की तरफ से शादी की रस्मों को पूरा करना होगा. इसके बाद दोनों अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे. काम खत्म होने के बाद ही सिड और कियारा हनीमून पर निकल पाएंगे.

Advertisement
  • 10/11

पहले कहा जा रहा था कि कियारा और सिद्धार्थ अपनी शादी का रिसेप्शन 12 फरवरी को मुंबई में देने वाले हैं. 

  • 11/11

फोटो सोर्स: सूर्यगढ़ पैलेस / सिद्धार्थ मल्होत्रा / कियारा आडवाणी ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement